बंगलुरु टेस्ट: शुरुआती झटकों के बाद संभली भारत की दूसरी पारी, स्कोर 4 विकेट पर 213 रन
274 के स्कोर पर ही 9वां विकेट लियोन का गिरा जिन्हें जडेजा ने एलबी डब्ल्यू कर दिया। 2 रन बाद ही हैजलवुड को भी जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच आउट करा दिया और पूरी टीम 276 पर ऑल आउट हो गई।;
बंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिये थे। भारत की लीड अब 126 रन हो गई है। पुजारा 79 रन और रहाणे 40 रन बना कर क्रीज पर हैं। हैजलवुड ने 3 और ओ कीफ ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 87 रनों की लीड के साथ 276 रन पर ऑल आउट हुई। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 6 विकेट लिये।
सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी
सोमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल 237 रन 6 विकेट से आगे शुरू किया। आज सातवां विकेट 269 रन पर स्टार्क का गिरा जिन्हें अश्विन की गेद पर जडेजा ने लपक लिया। महज 5 रन बना कर वेड भी 274 के स्कोर पर जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये। फिर इसी 274 के स्कोर पर 9वां विकेट लियोन का गिरा जिन्हें जडेजा ने एलबी डब्ल्यू कर दिया। 2 रन बाद ही हैजलवुड को भी जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच आउट करा दिया और पूरी टीम 276 पर ऑल आउट हो गई।
लंच के समय तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाये थे। लंच के बाद ड्रिंक्स के समय भारत का स्कोर 83 पर 1 विकेट हो गया।
39 के कुल स्कोर पर मुकुंद को हैजलवुड ने बोल्ड कर दिया। मुकुंद का निजी स्कोर 16 रन था।
दूसरा विकेट 84 रन पर केएल राहुल का गिरा। उन्हें ओ कीफ की गेंद पर स्मिथ ने लपक लिया। राहुल ने 51 रन बनाये।
तीसरा विकेट 112 के कुल स्कोर पर कप्तान विराट कोहली का गिरा। उन्हें हैजलवुड ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
पुजारा-रहाणे पर जिम्मेदारी
चौथा विकेट 120 रन पर रवींद्र जडेजा का गिरा। जडेजा को 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हैजलवुड ने बोल्ड कर दिया।
चाय के समय भारत का स्कोर 122 पर 4 विकेट था।
चाय के बाद पुजारा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उनके साथ रहाणे क्रीज पर हैं।
इससे पहले रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने भारत के 189 रन के जवाब में 6 विकेट पर 237 रन बना कर 48 रनों की लीड ले ली थी।
भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 8 विकेट चटकाए थे। भारत की तरफ से लोकेश राहुल सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 90 रन बनाये थे।