हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने कनाडा को 4-0 से रौंदा, जीत से किया आगाज

Update: 2016-12-08 15:49 GMT

लखनऊ: हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया। भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से करारी मात दी। भारतीय टीम ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।

हालांकि पहला गोल फर्स्ट हाफ खत्म होने से ठीक पहले हुआ। सेकेंड हाफ में भारत ने 3 गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि भारत बीते 15 सालों से खिताब से दूर रहा है।

-पहले हाफ में एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने किया।

-35वें मिनट में हुए इस गोल ने भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी।

-ब्रेक के बाद खेल शुरू हुआ तो भारतीय खिलाडियों ने जोश दिखाया।

-पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए 46वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

-60वें मिनट में वरुण कुमार और 66वें मिनट में अजित पांडेय के गोल दागकर भारत की जीत पक्की कर दी।

Tags:    

Similar News