Under 19 Asia Cup: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर भारत फाइनल में, वैभव सूर्यवंशी चमके,अब बांग्लादेश से होगी भिड़ंत

Under 19 Asia Cup: इस तरह भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।भारत की इस शानदार जीत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्थशतक जड़ा।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-06 17:27 IST

Under 19 Asia Cup

Under 19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने आज श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम के साथ होगा। सेमीफाइनल के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 173 रनों पर ढेर हो गई थी।

इस तरह भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।भारत की इस शानदार जीत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्थशतक जड़ा। उन्होंने 24 गेंद में ही अर्धशतक जड़ने का कमाल दिखाया। उन्होंने अपनी 67 रनों की पारी में पांच छक्के लगाए।

टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था जिसमें भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था मगर उस मैच के बाद भारतीय टीम अपनी लय में लौट आई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी का जज्बा दिखाते हुए दूसरे मैच में जापान को बुरी तरह हराया। तीसरे और आखिरी लीग मैच में भारत का मुकाबला मेजबान यूएई के साथ हुआ जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने आखिरी चार में जगह बना ली थी।

173 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम

सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत की भिड़ंत श्रीलंका की टीम से हुई जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 173 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 46.2 ओवर में श्रीलंका की टीम को 173 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

भारत की ओर से चेतन शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम के तीन विकेट हासिल किए। चेतन शर्मा के अलावा किरण चोरमले और आयुष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की हालत इतनी खराब थी कि छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। श्रीलंका की ओर से लैकविन अबेसिंघे ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की और 69 रनों का योगदान किया।

भारत की बल्लेबाजी में सूर्यवंशी का कमाल

श्रीलंका की टीम के 173 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 91 रन बना डाले। भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।उन्होंने सिर्फ 36 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पांच छक्के और छह चौके जड़े। यह टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था।

फाइनल में बांग्लादेश से होगा मुकाबला

सूर्यवंशी के अलावा भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कप्तान अमान ने छक्का जड़ते हुए मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा

शानदार बल्लेबाजी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि उनका सपना टीम इंडिया के लिए खेलना है और इसके लिए वे नियमित रूप से 5-6 घंटे की प्रैक्टिस करते हैं। वैभव सूर्यवंशी इस बार आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के फैंस को अब फाइनल में भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News