CWG 2022: 22 गोल्ड सहित कुल 61 मेडल के साथ चौथे स्थान पर रहा भारत, देखे मेडल विजेताओं की पूरी सूची

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सभी खेलों के इवेंट खत्म हो गए है। भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 22 गोल्ड मेडल सहित कुल 66 मेडल अपने नाम किए।

Written By :  Aakash Mishra
Update: 2022-08-08 14:49 GMT

CWG 2022 (Image credit: Twitter)

Commonwealth Games 2022: हॉकी में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल का सफर समाप्त हुआ। भारत के लिए यह कॉमनवेल्थ गेम्स सफल रहा। भारतीय दल ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए। इसी के साथ भारत मेडल तालिका में चौथे स्थान पर रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 178 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रोन्ज मेडल शामिल हैं।

भरता के मेडल की बात करे तो भारत ने इस बार पिछली बार से कम मेडल जीते है। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 66 मेडल आए थे, जिसमें 26 गोल्ड मेडल शामिल थे। इस बार भारत के लिए पहला मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत सरगर ने सिल्वर के रूप में दिलाया। वहीं मीराबाई चानू ने भारत की ओर से पहला गोल्ड मेडल जीता।

टॉप-5 मेडल जीतने वाले देश

1. ऑस्ट्रेलिया (कुल 178 मेडल): 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रोन्ज मेडल

2. इंग्लैंड (कुल 175 मेडल): 57 गोल्ड, 65 सिल्वर और 53 ब्रोन्ज मेडल

3. कनाडा (कुल 92 मेडल): 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रोन्ज मेडल

4. भारत (कुल 61 मेडल): 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोन्ज मेडल

5. न्यूजीलैंड (कुल 49): 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 49 ब्रोन्ज मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी:

22 गोल्ड मेडल: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत

16 सिल्वर मेडल: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम

23 ब्रोन्ज मेडल: गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान

पिछले पांच कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन

2022 (चौथा स्थान): 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोन्ज मेडल

2018 (तीसरा स्थान): 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रोन्ज

2014 (पांचवां स्थान): 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रोन्ज मेडल

2010 (दूसरा स्थान): 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रोन्ज मेडल

2006 (पांचवां स्थान): 22 गोल्ड, 17 सिल्वर और 11 ब्रोन्ज मेडल

Tags:    

Similar News