ग्रीन पार्क टेस्ट पर संकट के बादल, रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई चिंता

स्टेडियम प्रबंधन बारिश को देखते हुए ग्राउंड को सुरक्षित रखने के प्रयास में जुटा रहा। पिच गीली ना हो, इसके लिए पिच को कवर किया गया है। पिच क्यूरेटर शिवकुमार के मुताबिक़ अगर 20 सितंबर के बाद भी लगातार इसी तरह बारिश होती रही, तो मैच पर संकट छा सकता है।;

Update:2016-09-18 18:44 IST

कानपुर: टेस्ट क्रिकेट में भारत के 500वें मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टीम इंडिया यह मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी। लेकिन इस बीच मौसम ने कानपुर में संकट के बादल छा दिए हैं।

बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें

-भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 22 से 26 सितंबर तक खेला जाना है।

-भारतीय टीम शनिवार की देर शाम कानपुर के लैंड मार्क होटल पहुंच गई।

-हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले शनिवार को दिन भर हुई बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों में निराशा भर दी।

-रविवार को टीम ने उमस भरी गर्मी में प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी पसीना पसीना दिखाई दिए। फिर बारिश ने और मुश्किलें बढ़ा दीं।

-बारिश के अलावा रविवार को मैदान में घुसे कुत्ते ने भी खिलाड़ियों को थोड़ी देर के लिए डिस्टर्ब किया।

संकट के बादल

-स्टेडियम प्रबंधन बारिश को देखते हुए ग्राउंड को सुरक्षित रखने के प्रयास में जुटा रहा। पिच गीली ना हो, इसके लिए पिच को कवर किया गया है।

-पिच क्यूरेटर शिवकुमार के मुताबिक़ अगर 20 सितंबर के बाद भी लगातार इसी तरह बारिश होती रही, तो मैच पर संकट छा सकता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News