India Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में मरियप्पन थान्गावेलु नहीं होंगे भारत के ध्वजवाहक, जानें क्यों?

India Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में आज भारतीय पैरा एथलीट मरियप्पन थान्गावेलु भारतीय दल का नेतृत्व नहीं करेंगे। यात्रा के दौरान वे एक कोरोना पॉजिटिव पैसेंजर के संपर्क में आ गए थे।;

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-08-24 13:11 IST

मरियप्पन थान्गावेलु-टेक चंद (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

India Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह (Tokyo Paralympics Opening Ceremony) में आज (24 अगस्त) भारतीय पैरा एथलीट मरियप्पन थान्गावेलु (Mariyappan Thangavelu) भारतीय दल का नेतृत्व करते नजर नहीं आएंगे। खबर है कि हवाई यात्रा के दौरान मरियप्पन एक कोरोना पॉजिटिव पैसेंजर के संपर्क में आ गए थे। अन्य खिलाड़ियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैरालंपिक आयोजन समिति ने उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल न होने के लिए कहा है।

बता दें कि मंगलवार (24 अगस्त) को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में टेक चंद (Tek Chand) को चुना गया है। आज पैरालंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में मरियप्पन थान्गावेलु की जगह टेक चंद (Tek Chand Replaced Mariyappan Thangavelu) भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, थंगावेलु मरियप्पन एक कोरोना पॉजिटिव विदेशी यात्री (Mariyappan Thangavelu Contact a Corona Positive Foreign Passenger) के संपर्क में आया था। हालांकि गांव पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन आयोजन समिति ने मरियापन को उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं करने की सलाह दी है।

डिप्टी शेफ डी मिशन ने मरियप्पन के बारे में दी जानकारी

वहीं डिप्टी शेफ डी मिशन (सीडीएम) अरहान बागती (Arhan Bagati) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, "5 अन्य लोगों के साथ हमारे ध्वजवाहक मरियप्पन थंगावेलु को अगली सूचना तक क्वारंटाइन कर दिया गया है, क्योंकि टोक्यो के लिए उनकी फ्लाइट में उनकी सीट के पास के किसी व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, हमारे खिलाड़ियों में से कोई भी पिछले 6 दिनों से पॉजिटिव नहीं हुआ है। टेक चंद अब हमारे ध्वजवाहक होंगे।"

इन खिलाड़ियों से है मेडल की उम्मीदें

टोक्यो में शुरू हो रहे पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2021 ) में 54 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें जैवलिन थ्रो में संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary), भारतीय एथलीट सुमित अंतिल (Sumit Antil), शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल (Manish Narwal), सिंहराज (Singhraj) 10 मीटर एयर राइफल व 50 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा (Avani Lekhara), हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu), देवेंद्र झाझरिया (एफ-46 भाला फेंक) जैसे कई महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

बताते चलें कि इस बार भारत नौ खेलों में हिस्सा लेगा, जिसमें भारत की ओर से 54 पैरा-एथलीट्स अपना दमखम दिखाएंगें। वहीं बैडमिंटन पैरालंपिक खेलों ((Tokyo Paralympics 2020) में भारत पहली बार हिस्सा लेगा। इसमें सात भारतीय शटलर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस खेल में करीब 4 हजार पैरालंपिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी समेत अन्य लोग होंगे।

Tags:    

Similar News