IND vs ENG Test: पहला अभ्यास मैच कल से खेलेंगी टीम इंडिया, यहां जानें भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम
India vs England 2022 Schedule: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम कल 23 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम इस इंग्लैंड दौरे पर पिछले दौरे का बचा आखिरी टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने इंग्लैंड आई है।;
India vs England 2022 Schedule: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम कल 23 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी, यह मुकाबला ग्रेस रोड, लीसेस्टर में ही खेला जाएगा, आपको बता दें कि भारतीय टीम इस इंग्लैंड दौरे पर पिछले दौरे का बचा हुआ आखिरी टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने इंग्लैंड आई है। इस टेस्ट सीरीज से भारत 2-1 से अभी आगे है। जबकि दोनों ही टीम इस मैच में बदली हुई नजर आने बाली है।
दोनों टीम के बदले कोच और कप्तान
भारत और इंग्लैड के बीच 2021 में खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है। तब दोनों टीम के कप्तान और कोच दूसरे थे और अब दूसरे होगे। उस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री थें। अब पांचवे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ होगे। पहले चार टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट थे, जबकि मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड थे। अब पांचवे मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम होगे।
टेस्ट सीरीज से भारत 2-1 से आगे
भारत को इंग्लैंड विरूद्ध 1 जुलाई से पिछली 5 टेस्ट की सीरीज का एक बचा हुआ मैच खेलना है। जो पिछले साल हुई सीरीज़ का ही बचा हुआ एक मैच है। टीम इंडिया इस सीरीज़ मेंअभी 2-1 से आगे चल रही है, अगर यह मैच ड्रॉ होता है या भारत जीतता है तो टीम इंडिया के नाम यह सीरीज़ हो जाएगी। इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को आयरलैंड के विरूद्ध दो टी-20 मैच खेलने हैं, जिस सीरीज़ के लिए हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का मैच
पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा।
इंग्लैंड और भारत 2022 T20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20 मैच एजेस बाउल मैदान पर 7 जुलाई को खेला जाएगा।
दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 9 जुलाई को खेला जाना है।
तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज के क्रिकेट मैदान पर 10 जुलाई को खेला जाएगा ।
इंग्लैंड बनाम भारत 2022 वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे मैच ओवल स्टेडियम में 12 जुलाई को होगा।
दूसरा वनडे लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर 14 जुलाई को होगा।
तीसरा और अंतिम वनडे मैंचेस्टर में 17 जुलाई को खेला जाएगा।
टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।