IND vs ZIM: भारत का जिम्बाब्वे दौरा, मैच के समय से लेकर स्क्वाड तक, जानिए सब कुछ
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड घोषित कर दिए। जानें इस सीरीज के मैच कब और कहां देखे।;
IND vs ZIM: एशिया कप 2022 से पहले भारत की टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। जहां, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान विरत कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम युवा खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। जिसकी कप्तानी पहले शिखर धवन को सौंपी गई थी। लेकिन अब केएल राहुल के टीम में वापसी के बाद इस सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
राहुल होंगे कप्तान
जिम्बाब्वे दौरे के लिए जब पहले भारतीय टीम का चयन किया गया था तो शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने इससे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी, जहां भारत 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा था। शानदार प्रदर्शन के बावजूद धवन से कप्तानी छीन ली गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब केएल राहुल चोट से वापसी कर चुके है और उन्हें इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया।
5 दिनों में तीन वनडे मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। यानी, पांच दिनों के अंदर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। सभी वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेले जाएंगे।
जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
पहला वनडे: 18 अगस्त, हरारे, (दोपहर 12:45 बजे)
दूसरा वनडे: 20 अगस्त, हरारे, (दोपहर 12:45 बजे)
तीसरा वनडे: 22 अगस्त, हरारे, (दोपहर 12:45 बजे)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने मैच सीरीज कहां देखे?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क्स पर किया जाएगा। आप इस दौरे के मैचों को सोनी के चैनल पर देख सकते है। अगर आप लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो वह सोनी लिव एप्प पर किया जा सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे टीम: बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड