IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर भड़के, खिलाड़ियों को लगाई कड़ी फटकार, टीम से छुट्टी की चेतावनी

India vs Australia Test Match: इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में खिलाड़ियों को अपना गेम सुधारने की नसीहत भी दी है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-01 10:52 IST

Gautam Gambhir   (photo:social media ) 

India vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सख्त नाराजगी जताई है। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है और इसे हेड कोच में काफी गंभीरता से लिया है। मेलबर्न टेस्ट मैच के भी ड्रॉ होने की उम्मीद थी मगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की लापरवाही की वजह से टीम को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में खिलाड़ियों को अपना गेम सुधारने की नसीहत भी दी है। मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद अब शुक्रवार से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट मैच खेलना है।

गंभीर के आने के बाद कई मैचों में मिली हार

गौतम गंभीर ने गत जुलाई महीने में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी मगर उनकी देखरेख में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया हार गई थी।

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया टेस्ट पारी में घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके साथ ही 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सफर भी खत्म हो गया था। अभी हाल में मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।


मेलबर्न टेस्ट में मिली थी 184 रनों से हार

मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान किसी को भी भारतीय टीम के हार की उम्मीद नहीं थी। दूसरे सेशन का खेल समाप्त होने के समय तक टीम इंडिया ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे और ऐसे में इस टेस्ट मैच के ड्रॉ में समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी मगर खेल के आखिरी सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लापरवाही भारी पड़ गई और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

मेलबर्न टेस्ट मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने सिर्फ 20.4 ओवर में अपने सात विकेट गंवा दिए थे जिससे टीम इंडिया को 184 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस हार के बाद गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया मगर खिलाड़ियों को कड़ी फटकार जरूर लगाई।


गंभीर ने दी खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। इस दौरान हेड कोच गंभीर ने खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही चेतावनी भी दे डाली। गंभीर का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपना नेचुरल गेम नहीं खेला। वे अपने हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उन्हें परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

अपने पिछले 6 महीने का कार्यकाल का जिक्र करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तक उन्होंने खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने की पूरी आजादी दी है मगर अब उन्हें टीम और परिस्थिति के अनुसार खेलना होगा। अपने हिसाब से खेलने की आजादी अब नहीं दी जा सकती।

उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अब खिलाड़ियों को उनके और टीम के हिसाब से खेलना होगा। अगर कोई खिलाड़ी तय की गई रणनीति के अनुसार नहीं खेलता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो जाएगी।


दिग्गज बल्लेबाजों की लापरवाही पड़ी भारी

मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत हासिल करने के लिए 340 रन बने थे। माना जा रहा था की टीम इंडिया यह टेस्ट ड्रॉ समाप्त कराने में कामयाब होगी मगर रोहित शर्मा,विराट कोहली,केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने लापरवाही भरा साथ खेलते हुए अपने विकेट गंवा दिए थे।

टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही अपेक्षा के अनुरूप खेल सके थे। उन्होंने पहली पारी में 82 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी के दौरान भी उन्होंने शानदार 84 रन बनाए थे। पहली पारी के दौरान वे रन आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में वे एक विवादित फैसले का शिकार हुए थे। टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों की लापरवाही भारी पड़ गई जिससे टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

Tags:    

Similar News