India VS England 4th Test Live Score: भारत ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट 157 रनों से जीता, सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

India VS England 4th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लदंन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-09-06 09:52 GMT

इंग्लैंड का विकेट चटकाने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

India VS England 4th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लदंन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम दूसरी पारी में 466 रन ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड टीम को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जबाव में इंग्लैंड टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे।

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं इंग्लिश टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को शानदार शुरूआत दी थी। जिसके कारण भारतीय टीम ने चौथ दिन कुल 32 ओवरों की गेंदबाजी की। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक विकेट भी हाथ नहीं लगा।

इसके साथ ही भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए अब आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे। वहीं इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 291 रनों की जरूरत होगी। दोनों टीमों के लिए चौथे टेस्ट का पांचवा दिन महत्वपूर्ण हो चुका है।  



Live Updates
2021-09-06 15:45 GMT

टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को चौथा टेस्ट 157 रनों हरा दिया है। इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को 2 रनों पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 50 सालों बाद ओवल में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने अजेय बढ़त 2-1 की बना ली है।  



2021-09-06 15:25 GMT

टीम इंडिया ने इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा दिया है। क्रेग ओवरटन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उमेश यादव ने क्रेग ओवरटन को बोल्ड करके आउट कर दिया है। इंग्लैड का स्कोर 202-9 है। अब भारत चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है। 



2021-09-06 14:45 GMT

इंग्लैंड टीम का आठवां विकेट गिरा। क्रिस वोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड टीम का स्कोर 193-8 है। क्रिस वोक्स के विकेट गिरने के साथ ही अपांयरों ने टी-ब्रेक की घोषणा कर दी। भारत को जीत के लिए अब 2 विकेट की जरूरत है।

2021-09-06 14:23 GMT
भारत ने गेंदबाजों का कमाल जारी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 36 रन बनाकर आउट। शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड करके जो रूट को भेजा पवेलियन। हालांकि ऑलराउंडर बल्लेबाज क्रिस वोक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 182-7 है। भारत इतिहास रचने से महज तीन विकेट दूर है। 
2021-09-06 14:15 GMT

 टीम इंडिया जीत के बिल्कुल करीब है। इंग्लैंड कप्तान जो रूट  32 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर क्रिस वोक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 177-6 है। भारत को जीत के लिए 4 विकेटों की जरूरत हैं। वहीं इंग्लैंड टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 191 रनों की आवश्यकता है। 

2021-09-06 13:30 GMT

भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को आउट कर दिया है। जडेजा ने मोईन अली को शून्य के स्कोर पर आउट करके भारत की जीत को और मजबूत कर दिया है। जडेजा ने मोईन अली को सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर 149-6 है। टीम इंडिया अब जीत से चार विकेट दूर है। 



2021-09-06 13:20 GMT

भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का ढाया कहर। इंग्लैंड के लगातार तीन विकेट गिरे हैं। जसप्रीत बुमराह ने जोनी बैरिस्टों को बिना खाता खोले आउट किया। जोनी बैरिस्टो को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 146-5 है। टीम इंडिया को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत है। 

 

2021-09-06 13:11 GMT

टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। इंग्लैंड के लगातार दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन। इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को बोल्ड करके आउट किया। ओली पोप महज दो रन बनाकर आउट हुए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 146-4 है। भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए। 

2021-09-06 12:58 GMT

इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद को बोल्ड करके आउट कर दिया है। हमीद 63 रन बनाकर आउट हुए हैं। वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 15 रन बनाकर खेल रहे है। इंग्लैंड का स्कोर 142-3 है। भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरुरत है।  


2021-09-06 12:09 GMT

लंच ब्रेक होने तक इंग्लैंड टीम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड का स्कोर 131-2 है। इंग्लैंड टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 237 रनों की जरूरत हैं। जबकि भारत को मैच जीतने के लिए आठ विकेट की तलाश है।   


Tags:    

Similar News