India VS England 4th Test Live Score: भारत ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट 157 रनों से जीता, सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त
India VS England 4th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लदंन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।;
India VS England 4th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लदंन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम दूसरी पारी में 466 रन ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड टीम को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जबाव में इंग्लैंड टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे।
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं इंग्लिश टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को शानदार शुरूआत दी थी। जिसके कारण भारतीय टीम ने चौथ दिन कुल 32 ओवरों की गेंदबाजी की। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक विकेट भी हाथ नहीं लगा।
इसके साथ ही भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए अब आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे। वहीं इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 291 रनों की जरूरत होगी। दोनों टीमों के लिए चौथे टेस्ट का पांचवा दिन महत्वपूर्ण हो चुका है।
टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को चौथा टेस्ट 157 रनों हरा दिया है। इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को 2 रनों पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 50 सालों बाद ओवल में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने अजेय बढ़त 2-1 की बना ली है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा दिया है। क्रेग ओवरटन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उमेश यादव ने क्रेग ओवरटन को बोल्ड करके आउट कर दिया है। इंग्लैड का स्कोर 202-9 है। अब भारत चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है।
इंग्लैंड टीम का आठवां विकेट गिरा। क्रिस वोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड टीम का स्कोर 193-8 है। क्रिस वोक्स के विकेट गिरने के साथ ही अपांयरों ने टी-ब्रेक की घोषणा कर दी। भारत को जीत के लिए अब 2 विकेट की जरूरत है।
टीम इंडिया जीत के बिल्कुल करीब है। इंग्लैंड कप्तान जो रूट 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर क्रिस वोक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 177-6 है। भारत को जीत के लिए 4 विकेटों की जरूरत हैं। वहीं इंग्लैंड टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 191 रनों की आवश्यकता है।
भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को आउट कर दिया है। जडेजा ने मोईन अली को शून्य के स्कोर पर आउट करके भारत की जीत को और मजबूत कर दिया है। जडेजा ने मोईन अली को सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर 149-6 है। टीम इंडिया अब जीत से चार विकेट दूर है।
भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का ढाया कहर। इंग्लैंड के लगातार तीन विकेट गिरे हैं। जसप्रीत बुमराह ने जोनी बैरिस्टों को बिना खाता खोले आउट किया। जोनी बैरिस्टो को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 146-5 है। टीम इंडिया को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत है।
टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। इंग्लैंड के लगातार दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन। इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को बोल्ड करके आउट किया। ओली पोप महज दो रन बनाकर आउट हुए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 146-4 है। भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए।
इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद को बोल्ड करके आउट कर दिया है। हमीद 63 रन बनाकर आउट हुए हैं। वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 15 रन बनाकर खेल रहे है। इंग्लैंड का स्कोर 142-3 है। भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरुरत है।
लंच ब्रेक होने तक इंग्लैंड टीम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड का स्कोर 131-2 है। इंग्लैंड टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 237 रनों की जरूरत हैं। जबकि भारत को मैच जीतने के लिए आठ विकेट की तलाश है।