India VS England 4th Test Live Score: ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त, आखिरी दिन भारत को 10 विकेट की जरूरत

India VS England 4th Test Live Score: भारत औैर इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-09-05 16:01 IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक) 

India VS England 4th Test Live Score: भारत औैर इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने इसके साथ ही इंग्लिश टीम पर 171 रनों की बढ़त भी बना ली थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। वही दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं ।

टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अच्छी शुरूआत करना चहेगी। काफी दिनों से शतक का इंतजार कर रहे भारतीय कप्तान विराट इस मैच में शतक लगा भारत को मजबूत स्थिति में पहुचातें हुए इंग्लैंड टीम को बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे।  

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वही दूसरे छोर पर जडेजा 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे  हैं। टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारत ने 181 रनों की बढ़त भी इंग्लिश टीम पर हासिल कर ली है

Live Updates
2021-09-05 17:56 GMT

चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड को अब पांचवे दिन जीतने के लिए 291 रनों की जरूरत होगी।   



2021-09-05 17:09 GMT

इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरूआत की है। इंग्लैंड टीम ने 20 ओवरों में बिना कोई विकेट गवाएं 51 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। नॉन स्ट्राइक पर दूसरे सलामी बल्लेबाज रोनी बर्न्स 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। इंग्लैंग को मैच जीतने के लिए 317 रनों की आवश्यता है।

2021-09-05 16:33 GMT

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की है। सलामी बल्लेबाजों ने 14 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज रोनी बनर्स 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।  इंग्लिश टीम को अभी मैच जीतने के लिए 331 रनों की जरूरत है। 



2021-09-05 15:21 GMT

भारत चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 466 रनों पर ऑलआउट हो गया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उमेश यादव ने आखिरी क्षणों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 466-10 रनों तक पहुंचा। जिसके बाद टीम इंडिया ने मैच जीतने के लिए इंग्लिश टीम को 368 रनों का लक्ष्य दिया है। क्रेग ओवरटन ने उमेश यादव को आउट करके भारत की दूसरी पारी को समाप्त कर दिया। 

 


2021-09-05 15:13 GMT

भारत का नवां विकेट गिर गया है। नवें विकेट गिरने से पहले भारत की लीड 350 के पार हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह ने चौका लगाकर भारत की लीड को 350 के पार पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दूसरे छोर पर उमेश यादव 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 450-9 रन है। भारत ने इंग्लैंड पर 351 रनों की बढ़त बना रखी है।

2021-09-05 14:46 GMT

टी-ब्रेक होने तक टीम इंडिया ने 445 रन बना लिए हैं। नवें नबंर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव 13 रन  बनाकर खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत ने टी-ब्रेक होने से पहले तक आठ विकेट के नुकसान पर 445 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने इसके साथ ही इंग्लैंड टीम पर 346 रनों की लीड भी बना ली है। 


2021-09-05 14:27 GMT

भारत को दो लगातार विकेट गिरे। शार्दुल ठाकुर 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्लिप में क्रेग ओवरटन के हाथों कैच करा कर आउट किया। शार्दुल के आउट होने के तुरंत बाद ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषंभ पंत भी अर्धशतक पूरा करके आउट हो गए। मोईन अली ने पंत की पारी को 50 रनों पर रोक दिया। भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं। भारत की लीड 316 रनों की हो चुकी है।


शार्दुल ठाकुर और पंत ने आउट होने से पहले शतकीय साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।  

2021-09-05 14:08 GMT

ऑलराउंडर बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया हैं। शार्दुल ठाकुर ने मात्र 67 गेंदों पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। शार्दुल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं दूसरी छोर पर ऋषभ पंत भी अपने अर्धशतक से महज 2 रन दूर है। पंत 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने इंग्लैंड टीम पर 307 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया का स्कोर 407-6 है। 



2021-09-05 13:57 GMT

भारत की बढ़त 300 के करीब पहुंच चुकी है। भारत के ऑलराउंडर बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है। शार्दुल ठाकुर 62 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम पर 384 रनों लीड बना ली है। 

2021-09-05 13:07 GMT

टीम इंडिया का स्कोर  350 के पार पहुंच गया है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए शार्दुल ठाकुर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। शार्दुल ठाकुर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी  31 पन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 359-6 रन है। इसके साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 260 रनों की बढ़त बना ली है।   

Tags:    

Similar News