IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11
IND vs ENG 1st Test: दोनों ही टीमें 25 जनवरी को शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज की शुरुआत करेंगी।
IND vs ENG 1st Test: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल में एक बड़ी टेस्ट सीरीज के रूप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस पहले मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो अब सिर्फ और सिर्फ मैदान में उतरने का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में यहां इस मैच में रोमांच अपने चरम पर दिखायी दे सकता है।
हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
हैदराबाद में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की सेना और बेन स्टोक्स की टीम पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमों में कुछ खिलाड़ियों के बाहर होने से थोड़ा सा परेशानी हुई है, लेकिन रिप्लेसमेंट के साथ ही वो इस टेस्ट सीरीज को शुरु करने को लेकर तैयार हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीम जीत के इरादें से मैदान में उतरेगी, ऐसे में वो अपनी एक मजबूत और संतुलित टीम उतारने का पूरा प्रयास करेंगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
भारत को खल सकती है विराट कोहली की कमी
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अपनी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी, तो यहां टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी साफ तौर पर खल सकती है। विराट की गैरहाजिरी में रिप्लेसमेंट की घोषणा हो चुकी है। भारत के लिए रोहित और यशस्वी का ओपनिंग के लिए आना तय हो चुका है। ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल का खेलना भी निश्चित है। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली के ना होने से श्रेयस अय्यर उतरेंगे। अय्यर के बाद केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। इसके बाद भारत के पास 3 बेहतरीन स्पिनर और बल्लेबाज यानी ऑलराउंडर के रूप में रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल होंगे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में 2 तेज गेंदबाज होंगे और टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा हो सकता है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम होगी स्पिन के लिए परेशान
मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 का कॉम्बिनेशन सेट करना आसान नहीं होने वाला है। इस मैच में टीम के लिए हैरी ब्रूक और शोएब बशीर का ना होना बड़ा दिक्कत करेगा। ओपनिंग के लिए इंग्लिश टीम के पास जैक क्रॉली और बेन डकेट होंगे। इसके बाद तीसरे नंबर के लिए जो रूट का नाम तय है। रूट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स चौथे नंबर की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो और डैन लॉरेंस को मौका मिलना निश्चित लग रहा है। इसके बाद गेंदबाजी में रेहान अहमद और जैक लीच स्पिन विकल्प होंगे तो वहीं तेज गेंदबाजी के लिए मार्क वुड के साथ जेम्स एंडरसन का नाम होने वाला है। जिससे एक प्लेइंग-11 तो सेट हो गई, लेकिन कमी जरूर नजर आ रही है।
इंग्लैंड का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरेस्टो(विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, रेहान अहमद, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच