India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में फिर से हुआ बदलाव, जानिए कब खेला जाएगा पहला मैच

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब पहला वनडे मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा।

Newstrack :  Network
Published By :  Satyabha
Update: 2021-07-10 15:29 GMT

फोटो (सोशल मीडिया)

IND Vs SL: कोरोना महामारी के कारण भारत और श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में फिर से बदलाव हो गया है। जानकारी के मुताबिक अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। इससे पहले सीरीज 17 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब दूसरी बार सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बदला हुआ शेड्यूल जारी करेगा।

दोनों देशों (भारत और श्रीलंका) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो मेंबर्स की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज पर खतरा मंडराने लगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

18 जुलाई से वनडे सीरीज

शनिवार को मिली जानकारी मे यह साफ हो गया है कि 17 जुलाई को शुरू होने वाली वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से सीरीज का बदला हुआ शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच पहला वनडे 18 जुलाई को, दूसरा वनडे 20 जुलाई को और तीसरा वनडे 22 जुलाई को खेला जाएगा।

टी20 सीरीज भी खेली जाएगी

जानकारी के मुताबिक वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज का आगाज 24 जुलाई से होगा। दूसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जा सकता है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया से- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। जबकि गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।

Tags:    

Similar News