India vs Sri Lanka ODI Series: तीसरे मैच की जीत के साथ शिखर धवन बना सकते हैं नया रिकॉर्ड, धोनी-कोहली होंगे पीछे

India vs Sri Lanka ODI Series: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगर आखिरी मैच में अपनी जीत पक्की कर लेते है तो वे बतौर कप्तान पहले वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Newstrack :  Network
Update: 2021-07-22 04:17 GMT

शिखर धवन (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों ने वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka ODI Series) शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते ही धवन ने जलवा दिखाना शुरू किया और सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया का नाम दर्ज किया। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच (India vs Sri Lanka 3rd ODI) 23 जुलाई को होगा।

आपको बता दें कि धवन ने मौजूदा सीरीज में टॉप कप्तानी के साथ-साथ सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। उन्होंने दो मैचों में एक अर्धशतक के साथ 115 रन जडे़ हैं, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगर आखिरी मैच में अपनी जीत पक्की कर लेते है तो वे बतौर कप्तान पहले वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस रिकॉर्ड तक भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं पहुंच पाए हैं। यहां तक एमएस धोनी (MS Dhoni) जिन्हें सफल कप्तान भी कहा जाता है, वे भी इस रिकॉर्ड को बना सकते है। धोनी के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) भी बतौर कप्तान होते हुए वनडे मैच में ऐसा नहीं कर सके हैं।

शुरुआती 3 मैचों में हार गए थे धोनी 

अगर बार करें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की, तो महेंद्र सिंह धोनी वनडे मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान माने जाते है, लेकिन उन्हें अपनी पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें 2-4 से हार मिली। शुरुआती 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पहले वनडे में हार गए थे कोहली

वहीं धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने भी अपने पहले वनडे मैच में जलवा नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ (2013) खेला था, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय टीम को 161 रन से हराया था। इस हार के बाद विराट ने अगले 8 मैचों में अपनी कप्तानी का जलवा दिखाते हुए अपने टीम को जीत दिलवाई।

शुरुआती तीन मैचों में से मात्र एक मैच जीते थे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी बतौर कप्तान रहते हुए अपना पहला वनडे मैच जीत न सके। उन्होंने अपना वनडे मैच वेस्टइंडीज (1999) के खिलाफ खेला था, जिसमें वेस्टइंडीज ने भारतीय खिलाड़ियों को 42 रन से हरा दिया था। सौरव गांगुली ने अपनी शुरुआती तीन मैचों में से मात्र एक ही मैच में जीत हासिल कर पाए थे।

Tags:    

Similar News