भारत-विंडीज दूसरा टेस्ट आज से, घास वाली पिच कर सकती है परेशान

Update:2016-07-30 01:12 IST

किंगस्टनः भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंगस्टन के सबीना पार्क में शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को इनिंग और 92 रन से जबरदस्त पराजय दी थी, लेकिन इस बार मामला दूसरा है। सबीना पार्क की पिच पर घास है और ये घास विराट की सेना को परेशान कर सकती है।

परेशान कर सकती है पिच

-सबीना पार्क की पिच हरी-भरी होने की वजह से बैट्समैन को हो सकती है तेज गेंदबाजों से दिक्कत।

-पहले टेस्ट में एंटीगा की पिच धीमी थी। यहां टीम इंडिया ने रनों की बौछार की थी।

-सबीना पार्क में साल 2008 के बाद 5 टेस्ट खेले गए हैं और कोई भी मैच 5 दिन तक नहीं चला है।

-2011 में यहां भारत ने 63 रन से मुकाबला जीता था।

-विंडीज ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। ये मैच भी 4 दिन में खत्म हो गया था।

विंडीज में रन बनाने वाले बैट्समैन

-विंडीज की टीम में ब्रेथवेट, ब्रावो और सैम्युअल्स जैसे कई बड़े और नामचीन बैट्समैन हैं।

-ये सभी सबीना पार्क की पिच को पहचानते हैं और वहां भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

-देवेंद्र बिशू अगर स्पिन में टीम इंडिया पर हावी हो गए तो उनसे दिक्कत बढ़ सकती है।

-पहले मैच की टीम को ही बरकरार रख सकते हैं कोहली।

ये है टीम इंडिया का आंकड़ा

-टेस्ट में अगस्त 2015 को खेले गए मैच में श्रीलंका अंतिम बार हारी थी।

-उसके बाद से 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते। एक ड्रॉ रहा।

-टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2, साउथ अफ्रीका को 3 और विंडीज को एक टेस्ट मैच में हराया है।

Tags:    

Similar News