Asian Games 2023: एशियन गेम्स से भारत के लिए आई खुशखबरी, मिला पहला गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रूद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर कर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं, रोइंग के मेंस पेयर-4 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्म का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। 10 मीटर एयर राइफल में पुरूषों की टीम ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रूद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर कर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं, रोइंग के मेंस पेयर-4 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
शूटिंग टीम ने चीन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय शूटिंग टीम ने सोमवार को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर चीन के विश्व रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है। भारतीय तिकड़ी ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रूद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर किए। जो कि चीन द्वारा पिछले महीने बाकू में बनाए गए 1893.3 स्कोर से अधिक है। इस इवेंट में दक्षिण कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
एशियन गेम्स में अब भारत के 7 मेडल
एशियन गेम्स में अब भारत के 7 मेडल हो गए हैं। इसमें शूटिंग के तीन मेडल शामिल हैं। पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल विमेंस टीम ने सिल्वर और रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आज यानी सोमवार 25 सितंबर को पुरूष टीम ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल देश के लिए जीता।
कुल सात में से चार मेडल रोइंग के हैं। इनमें दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। सोमवार को पुरूष शूटिंग टीम के अलावा रोइंग पुरूष टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रोइंग मेस पेयर-4 में जसविंदर सिंह, पुनीत कुमार, आशीष और भीम सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
रविवार को जीते थे 5 मेडल
एशियन गेम्स के पहले दिन यानी रविवार को भारत ने 5 मेडल जीते थे। इनमें शूटिंग के दो और रोइंग के तीन मेडल शामिल थे। रोइंग के तीन मेडल में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिले थे।