Mukesh Kumar Married to Divya Singh: मुकेश कुमार बंधे शादी के बंधन में, दुल्हनिया संग फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रहे वायरल
Mukesh Kumar Married to Divya Singh: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार (29 नवंबर) को दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए। भारतीय तेज गेंदबाज ने शादी करने के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ब्रेक लिया है।;
Mukesh Kumar Married to Divya Singh: भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार की शादी गोरखपुर में हुई। भारतीय तेज गेंदबाज गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अनुपस्थित रहे, लेकिन श्रृंखला के शेष भाग के लिए उनके वापस आने की पूरी उम्मीद है। साल 2023 में भारत में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने अपनी बचपन की दोस्त दिव्या सिंह के साथ अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू किया हैं। जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। मुकेश-दिव्या की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
मुकेश कुमार की शादी का ये था वेन्यू
भारतीय गेंदबाज़ मुकेश कुमार की शादी गोरखपुर में हुई। सदर प्रखंड के काकरकुंड गांव से गोरखपुर बारात आयी थी और बारात का स्वागत एक होटल में हुआ था।। 4 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी भी होने वाली है, जो मुकेश के गांव काकरकुंड में आयोजित की जाएगी। मुकेश की दुल्हनिया दिव्या सिंह बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं।
जीवन में सुख दुख की साथी रही है दिव्या
मुकेश कुमार की पत्नी दिव्या सिंह अपने जीवनसाथी को बचपन से ही जानती हैं। दिव्या बिहार के छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली हैं।इसी साल फरवरी के महीने में मुकेश-दिव्या की सगाई भी हुई थी। शादी से पहले इस जोड़े की हल्दी सेरेमनी के दौरान उन्हें मुकेश के साथ डांस करते देखा गया था। ऐसा कहा जाता है कि दिव्या की मुकेश के जीवन में एक अच्छी उपस्थिति रही। वह भारतीय तेज गेंदबाज के हर सुख-दुख में साथ रही हैं। गेंदबाज को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए आईपीएल की उनकी टीम दिल्ली कैपीटल ने भी शादी को फोटोज शेयर की है।
मुकेश कुमार का क्रिकेट कैरियर
मुकेश कुमार ने साल 2023 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए डेब्यू किया। बंगाल के तेज गेंदबाज ने अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। इन अलग अलग फॉर्मेट में क्रमशः 2, 4 और 4 विकेट लिए हैं।