Shortest Test Match: टॉप 5 सबसे छोटे टेस्ट मैच पर एक नजर, 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ भारत ने रचा इतिहास

Shortest Test Match: सीरीज का दूसरा मैच कई वजह से खास रहा। जिसमे एक वजह यह रहा कि दूसरा मैच मात्र 107 ओवर में ही खत्म हो गया।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-05 18:27 IST

IND vs SA Test Match Series (Pic Credit - Social Media)

Shortest Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज टाई पर खत्म हुआ। इस मैच के चर्चे जोरो पर है। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि दोनों ही मैच तय दिन से पहले खत्म हो गया। सीरीज का दूसरा मैच कई वजह से खास रहा। जिसमे एक वजह यह रहा कि दूसरा मैच मात्र 107 ओवर में ही खत्म हो गया। जिससे यह मैच अबतक सबसे छोटा टेस्ट मैच होने का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। भारत इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड का भागीदार रहा है।

टूटा 90 साल पुराना रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच गुरुवार को दूसरा टेस्ट मैच 642 गेंदों में खत्म हुआ। केपटाउन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह परिणाम वाला सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा है। पिछला सबसे छोटा टेस्ट 656-गेंद पर साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में हुआ था। 1935 में वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन टेस्ट 672 गेंद के मैच के साथ तीसरे नंबर पर है। जिसके बाद 1888 का इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट मैच है जो 788 गेंद पर खत्म हुआ था।

सबसे छोटे टेस्ट मैच की लिस्ट जो परिणाम पर समाप्त हुए:

642 गेंदें - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024

656 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932

672 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935

788 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888

भारत ने 107 ओवर में खत्म किया टेस्ट मैच

दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम ने डीन एल्गर की टीम को 7 विकेट से हराया। यह मैच दूसरे दिन दूसरे सत्र में समाप्त हुआ। केवल 642 गेंदें यानी 107 ओवर फेंके जाने के साथ, यह इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच बनकर इतिहास में दर्ज हो चुका है। जो परिणाम के साथ समाप्त हुआ।

मैच में मोहम्मद सिराज ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 6 विकेट झटके, जिससे टीम केवल 55 रन पर आउट हो गई। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में छह विकेट लिए। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 176 रन पर आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। 79 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा। जिसे भारत ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Tags:    

Similar News