Akshar Patel Records: बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में है अक्षर के नाम बड़े रिकार्ड्स
Akshar Patel Records T20 Match: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर खुद को साबित किया है।;
Akshar Patel Records: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर खुद को साबित किया है। पिछले कुछ मैचों से अक्षर पटेल की गेंदबाजी शानदार रही है और अक्षर ने कई विकेट भी झटके हैं। तो आइए नजर डालते हैं अक्षर पटेल के Test, ODI, T20 और IPL रिकॉर्ड्स पर:
अक्षर पटेल का टेस्ट करियर
अक्षर पटेल को टेस्ट करियर का शुरुआत करने का मौका 13 फ़रवरी 2021 को चेन्नई में किया था। अक्षर ने अब तक 6 मैच टीम इंडिया के लिए खोला है जिसमें अक्षर ने 197 रन बनाए हैं और 39 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान अक्षर की बॉलिंग इकोनॉमी रेट 2.23 रहा।
अक्षर पटेल ODI करियर
दरअसल ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 15 जून 2014 को बांगलादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था, जहाँ उन्होने 10 ओवर में 59 रन देकर विकेट लिया था। अक्षर अब तक 44 मैच खेल चुके हैं, जिसमें अक्षर ने 273 रन बनाए हैं और 53 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अक्षर पटेल की बॉलिंग इकोनॉमी 4.40 रही।
अक्षर पटेल T20 करियर
अक्षर पटेल ने 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था, जहाँ अक्षर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिया था। अब तक अक्षर पटेल 32 मैच खेल चुके हैं जिनमें अक्षर ने 132 रन बनाए हैं और 31 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अक्षर पटेल की बॉलिंग इकोनॉमी रेट 7.34 रही।
अक्षर पटेल आईपीएल रिकॉर्ड
अक्षर पटेल को मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में खरीदा लेकिन अक्षर को खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा अक्षर को खरीदा गया। साल 2019 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अक्षर पटेल ने क्रिकेट खेला लेकिन साल 2019 से 2021 तक अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आएं हैं। अक्षर पटेल आईपीएल में 122 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 1135 रन बना चुके हैं और 101 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान अक्षर पटेल की इकोनॉमी रेट 7.25 रही।