Yuzvendra Chahal Records: टीम इंडिया के करिश्माई गेंदबाज यूजी के नाम है बड़े रिकार्ड्स

Yuzvendra Chahal Records ODI and T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने मेहनत के दम पर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं।

Update: 2022-10-08 00:40 GMT

Yuzvendra Chahal Records (Image: Social Media)

Yuzvendra Chahal Records ODI and T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने मेहनत के दम पर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। चाहें वो साल 2013 का लॉर्ड्स पर खेला गया मुकाबला हो या आईपीएल मैच। युवी ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका तक नहीं देते। तो आइए नजर डालते हैं युवी के ODI और T20 रिकॉर्ड्स पर:

युजवेंद्र चहल के ODI रिकॉर्ड्स

युजवेंद्र चहल ने अपने करियर की शुरुआत 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इस मैच में यूजी ने बेहतरीन बॉलिंग की थी। बता दे अब तक यूजी 67 मैच खेल चुके हैं और 118 विकेट झटके हैं। इस दौरान यूजी की इकोनॉमी रेट 5.22 रहा है। साथ ही यूजी ने टीम इंडिया के लिए ODI में 3115 रन भी बनाए हैं। 


युजवेंद्र चहल T20 करियर

युजवेंद्र चहल की टी20 करियर की बात की जाए तो यूजी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भी 19 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में की थी। बता दे युजवेन्द्र चहल श्रीलंका क्रिकेट टीम के अजंता मेंडिस के बाद दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में एक मैच में 6 विकेट लिए हो। दरअसल चहल ने यह कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बैंगलोर में किया था, उस मैच में यूजी ने 6 विकेट चटकाए थे। यूजी टी20 मैच में अब तक टीम इंडिया के लिए 85 विकेट ले चुके हैं और 69 मैच खेला है। इस दायरां यूजी की इकोनॉमी रेट 8.12 रही है। साथ ही 2095 रन भी बनाए है। 

युजवेंद्र चहल IPL करियर

यूजी ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में किया। यूजी अब तक आईपीएल में 131 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं, जबकि अमित मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं। बता दे यूजी सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। हालांकि फिलहाल चहल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे ड्वेन ब्रावो (183), लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (166) का नाम हैं।


Tags:    

Similar News