Jasprit Bumrah Records: टीम इंडिया की Backbone बुमराह, जानें बुमराह की टेस्ट मैच, ODI और T20 रिकॉर्ड्स

Jasprit Bumrah Records: बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी के आगे दुनिया के बेस्ट बैट्समैन का क्रीज पर ज्यादा देर टिकना संभव ही नहीं है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2022-10-03 21:00 IST

Jasprit Bumrah (Image: Social Media)

Jasprit Bumrah Records: बूम बूम बुमराह यानी जसप्रीत बुमराह, जिन्हें टीम इंडिया की Backbone कहना शायद गलत नहीं होगा। बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी के आगे दुनिया के बेस्ट बैट्समैन का क्रीज पर ज्यादा देर टिकना संभव ही नहीं है।

बता दे विश्व कप 2019 में बुमराह ने अब तक सबसे अधिक 9 मेडेन ओवर फेंके हैं और तीसरे सबसे अधिक विकेट (18) लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं। जस्सी की इकॉनमी रेट 3.30 के आस पास रही यानी वह हर ओवर में लगभग 3.30 रन ही खर्च किए। आइए नजर डालते हैं जसप्रीत बुमराह के अबतक के टेस्ट मैच, ODI और T20 रिकॉर्ड्स पर: 

बुमराह का ODI Records 

बुमराह ने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 23 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफकी थी। बुमराह ODI में अब तक 72 मैचों में 121 विकेट ले चुके हैं। बता दे टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद बुमराह ने सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लिए हैं। दरअसल शमी ने 100 विकेट केवल 56 मैचों में लिए थे जबकि बुमराह ने यह कारनामा 57 मैचों में किया था। इस दौरान बुमराह की इकोनॉमी रेट की बात करें तो 4.63 रहा है। जस्सी ने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट झटके हैं।

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज हैं;

1. मोहम्मद शमी - 56 मैच

2. जसप्रीत बुमराह- 57 मैच

3. इरफान पठान -59 मैच

4. जहीर खान- 65 मैच

5. अजीत अगरकर- 67 मैच

बुमराह का टेस्ट मैच Records

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2018 को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी। बता दे बुमराह ने अभी तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें बुमराह को 128 विकेट्स भी मिली है और इकोनॉमिक रेट 2.69 रहा है। बता दे जसप्रीत बुमराह एक ही कैलेंडर वर्ष में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं।सर्वश्रेष्ठ बोलिंग रिकॉर्ड 6/33 है। इतना ही नहीं बुमराह ने टेस्ट मैच में 40 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले साल ही में 48 विकेट लेकर भारत के लिए पहले साल में सर्वाधिक विकेट लेने का दिलीप दोशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दे दिलीप दोशी ने 1979 में अपने डेब्यू टेस्ट वर्ष में 40 विकेट लिए थें।

बुमराह का T-20 record

दरअसल टी-20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के 250 विकेट पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर बने हैं। बता दे जसप्रीत बुमराह के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 206 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 250 विकेट हैं। दरअसल इसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात के अलावा भारत के लिए खेले गए टी-20 मैच भी शामिल हैं। 

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह- 250 विकेट

भुवनेश्वर कुमार- 223 विकेट

जयदेव उनादकट- 201 विकेट

विनय कुमार- 194 विकेट

इरफान पठान- 173 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बुमराह का परफॉर्मेस 

बता दे ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही हैं। बता दे बुमराह ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उनका इकॉनमी रेट थोड़ा महंगा रहा है और उन्होंने आठ की रेट से रन दिए हैं। लेकिन जस्सी का बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट रहा है।

Tags:    

Similar News