हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी ब्रेडा के लिए भारतीय पुरुष टीम घोषित

Update: 2018-05-31 07:28 GMT

नई दिल्ली: नीदरलैंड्स में अगले माह से आयोजित होने वाले राबोबैंक पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी ब्रेडा के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है।

इस टूर्नामेंट में दिग्गज गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पंजाब के जर्मनप्रीत सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने जा रहे हैं।

विकास गौड़ा ने एथलेटिक्स को कहा अलविदा, बोले- ध्यान अब अगले चरण पर

श्रीजेश की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में इतिहास रचते हुए रजत पदक हासिल किया था। पिछले 34 वर्षो में भारतीय टीम ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पदक जीता था।

नीदरलैंड्स में 23 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में श्रीजेश ने कहा, "पिछले संस्करण में हम स्वर्ण पदक जीतने के काफी करीब थे। हालांकि, हमें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हमारे लिए यह टूर्नामेंट यादगार था। इस बार भी हम इतिहास रचना चाहते हैं, क्योंकि यह इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण है।"

‘चीकू’ ने तीसरी बार CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड पर जमाया कब्जा

श्रीजेश के साथ इस टूर्नामेंट में चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम :

गोलकीपर : श्रीजेश प्राटू रवींद्रम (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह (उप-कप्तान), सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद

फारवर्ड : सुनील सोमरपेत विटालाचार्य, रमनदीप सिंह, मंदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह

--आईएएनएस

Similar News