IND vs AUS 4th ODI: टीम को रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरे दम-खम के साथ मोहाली में उतरना होगा

रविवार को आयोजित होने वाले चौथे वनडे मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो वो सीरीज में बराबरी कर लेंगे। यह मैच काफी दिलचस्प इसलिए होगा क्योंकि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे मैच में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी ताकि सीरीज के अंतिम मैच में वे मजबूत स्थिति में पहुंचें। भारतीय टीम अगर जीत दर्ज करने में सफल रही तो वो इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने केवल औपचारिकता निभाने वाला मुकाबला ही रह जायेगा।;

Update:2019-03-09 13:33 IST
IND vs AUS 4th ODI: टीम को रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरे दम-खम के साथ मोहाली में उतरना होगा

मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुक्रवार को रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 32 रनों से जीत दर्ज कर ली। और सीरीज में वापसी करने के साथ-साथ भारत की बढ़त का अंतर भी कम कर दिया। सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम को अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए और दम-ख़म के साथ खेलना होगा।

ये भी देखें:वायरल वीडियो: अपनी बिछड़ी हुई नागिन के साथ जब नेता जी ने किया फिल्मी डांस

रविवार को आयोजित होने वाले चौथे वनडे मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो वो सीरीज में बराबरी कर लेंगे। यह मैच काफी दिलचस्प इसलिए होगा क्योंकि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे मैच में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी ताकि सीरीज के अंतिम मैच में वे मजबूत स्थिति में पहुंचें। भारतीय टीम अगर जीत दर्ज करने में सफल रही तो वो इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने केवल औपचारिकता निभाने वाला मुकाबला ही रह जायेगा।

हम आपको बता दें कि, इस वनडे सीरीज के हैदराबाद में खेले गए, पहले वनडे मैच में भारत ने 6 विकेट से अपनी जीत दर्ज किया था। उसके बाद नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कप्तान कोहली के 40वें शतक के दम पर 8 रन से जीत हासिल की। वहीं शुक्रवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली का 41वां वनडे शतक बेकार चला गया और टीम इंडिया इस मैच को 32 रनों से गंवा बैठी।

ये भी देखें:झूठ बोल रहा है पाकिस्तान, आतंकियों के खिलाफ ले ‘नया ऐक्शन’: विदेश मंत्रालय

पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कोहली के 41वें शतक की जमकर तारीफ की है। हेडन ने कहा है, कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को उनकी बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए देखा है, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी विराट कोहली कर रहे हैं वो सचमुच हैरान कर देने वाला दृश्य है।

आइए! हम आपको बताते हैं कि सीरीज के चौथे मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

हम आपको बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच 10 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा। और इस मैच का आयोजन मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम (पीसीए स्टेडियम) में किया जा रहा है। इस चौथे वनडे मैच को आप भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से लाइव, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते है।

ये भी देखें:तस्वीरों में देखिए राज्यपाल रामनाईक ने किया मंत्री बृजेश पाठक की विकास पुस्तिका का विमोचन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

चलते-चलते हम एक बार फिर से बता दें कि यह मैच रविवार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।

Tags:    

Similar News