Indonesia Open 2022: प्रणय ने दिग्गज डेनिस खिलाड़ी को हराया, पहुंचे इंडोनेशिया ओपन के टॉप चार में
Indonesia Open 2022: भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब से दो कदम की मात्र दूरी पर खड़े है।;
Indonesia Open Badminton 2022: भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब से दो कदम की मात्र दूरी पर खड़े है, एचएस प्रणय ने थॉमस के अपने पिछले शानदार प्रदर्शन रखते हुए इंडोनिशया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए है, उन्होंने विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस को सीधे गेमों में हराकर अंतिम चार का टिकट फाइनल हो गया। इससे पहले वह 2017 के ओपन में भी अंतिम चार में पहुंचे थे।
एचएस प्रणय की शानदार जीत
डेनमार्क के रास्मस गेमके खिलाफ निर्णायक पांचवें मैच में जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर से गेमके विरुद्ध 40 मिनट तक चले मैच में क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14, 21-12 से जीत हासिल की है। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है। इस मैच से पहले प्रणय व गेमके के बीच जीत का रिकार्ड 2-2 से बराबरी पर था।
पहली बार लक्ष्य से जीते थे प्रणय
प्रतियोगिता के पहले राउंड में प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-8 लक्ष्य सेन को लगातार सेटों में 21-10, 21-9 से हराया था। लक्ष्य के खिलाफ 3 मैचों में प्रणय की यह पहली जीत थी। इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले लक्ष्य ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
पांच साल बाद ओपन के टॉप-4 में
दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है। वह इस से पहले 2017 के चरण में भी अंतिम चार में पहुंचे थे। इस से पहले प्रणय ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में अपने से ऊपर रैंक के खिलाड़ी हॉन्गकॉन्ग के लॉन्ग एंगुस को सीधे सेटों में 21-11, 21-18 से हराते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।