#INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेटों से हराया

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज यानि रविवार (25 नवंबर) को सिडनी (एससीजी) में खेला जा रहा है। टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

Update: 2018-11-25 09:53 GMT
#INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेटों से हराया

सिडनी: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज यानि रविवार (25 नवंबर) को सिडनी (एससीजी) में खेला जा रहा है। टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। ऐसे में कंगारू टीम ने भारत को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाते हुए 165 रनों का टारगेट दिया है।

यह भी पढ़ें: #INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को गेंदबाजी के लिए किया आमंत्रित

इंडियन टीम की ओर से कृणाल पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। बता दें, इस मैच में जेसन बेहरनडोर्फ की जगह तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खेलने का मौका दिया गया है, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहले मैच में मिली हार और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण भारत तीसरा मैच जरुर जीतना चाहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।

टीमें:

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: नये पाठ्यक्रम के जरिये अब संस्कृत के छात्र भी बन सकेंगे डॉक्टर और इंजीनियर

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मेक्डरमॉट, एलेक्स कैरे, नाथन कोल्टर-नाइल, मिचेल स्टार्क, एंड्रयू टाई और एडम जांपा।

यह भी पढ़ें:#INDvsAUS: तीसरा और निर्णायक मैच आज, सीरीज 1-1 करने उतरेगी ‘विराट’ सेना

Tags:    

Similar News