इकाना स्टेडियम में #INDvsWI का दूसरा T20 कल, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
लखनऊ: दीपावली की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को राजधानी के नए नवेले इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ पिछले ढाई दशक से किसी इंटरनेशनल मैच को लेकर जो सूखा उत्तर प्रदेश में पड़ा था, वो अब खत्म होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली के 30वें बर्थडे पर यहां जानें कुछ रोचक बातें
बता दें, 1994 जनवरी में भारत और श्रीलंका का मैच लखनऊ में हुआ था। यह मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया। इसके बाद इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैच कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में होने लगे। मगर अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों का आनंद राजधानी लखनऊ में भी लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: FIIB: PGDM में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये है प्रक्रिया
50 हजार दर्शकों की क्षमता रखने वाले इकाना स्टेडियम में नौ पिचे हैं। इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इस दिवाली इंडियन प्लेयर्स फैंस को कोई बढ़िया तोहफा दे पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: मथुरा: रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ विधवाओं ने मनाई दीपावली