भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का उसकी सरजमीं पर पहली बार किया सूपड़ा साफ

INDW vs ENGW 3rd ODI: भारत महिला टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया है। यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर किसी वनडे सीरीज के सभी मैचों में मात दी।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-25 08:53 IST

INDW vs ENGW 3rd ODI

INDW vs ENGW 3rd ODI: भारत महिला टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया है। यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर किसी वनडे सीरीज के सभी मैचों में मात दी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 169 रन ही बना पाई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए मेजबान टीम ने भारत की पूरी टीम को 45.4 ओवर में ढेर कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने भी करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 153 रन पर ढेर कर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।

दीप्ति शर्मा ने खेली जुझारू पारी:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले ओवर में टीम ने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद दूसरे छोर पर टीम की सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी। लेकिन फिर मंधाना भी 50 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। टीम इंडिया के सामने अब 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल हो गया। लगातार टीम इंडिया के विकेट गिरने से टीम पर दबाव आ गया। लेकिन इस बीच दीप्ती शर्मा ने अपनी जुझारू पारी जारी रखी। दीप्ती ने अपने इस पारी में नाबाद 68 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम 45.4 ओवर में 169 रनों पर ढेर हो गई।

रेणुका सिंह और झूलन की घातक गेंदबाज़ी:

टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 170 रनों का छोटा सा टारगेट रखा था। अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के आगे उनके बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। रेणुका ने 29 रन देकर चार सफलता हासिल की। उनके अलावा अपना अंतिम मैच खेल रही झूलन गोस्वामी ने 30 रनों पर दो विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ 38 रन पर दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज टीम की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड की तरफ से नौवें नंबर बल्लेबाज़ी करने उतरी चार्ली डीन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उन्होंने 80 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े।

इंग्लैंड का पहली बार किया सूपड़ा साफ:

टीम इंडिया के लिए यह जीत कई मायनों में बड़ी अहम मानी गई। एक तो टीम की स्टार गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी का यह आखिरी मुकाबला था। उनको टीम ने शानदार विदाई दी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर मेजबान टीम का पहली बार सूपड़ा साफ़ किया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले कभी इंग्लैंड में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया था। 

Tags:    

Similar News