Kieron Pollard: पोलार्ड के नाम दर्ज ये अनोखे रिकार्ड, जिनका टूट पाना असंभव
Kieron Pollard: 34 वर्षीय पोलार्ड ने 15 साल तक वेस्टइंडीज टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेलें है।;
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह पर मुंबई इंडियंस टीम के लिए आईपीएल में अभी खेलते रहेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 अप्रैल को एक मैसेज शेयर करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की बात कही है। 34 वर्षीय पोलार्ड ने 15 साल तक वेस्टइंडीज टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेलें है। उनके नाम विश्व क्रिकेट में कई रिकार्ड दर्ज है उनमें से प्रमुख कुछ इस प्रकार है।
कायरन पोलार्ड के नाम रिकॉर्ड
कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10000 से ज्यादा रन और 300 विकेट हासिल किये हैं। पोलार्ड वेस्टइंडीज के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 100 टी-20 मैच खेलें हैं। साथ ही पोलार्ड टी-20 में सबसे ज्यादा कैच वाले खिलाड़ी है। पोलार्ड टी-20 में वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वो टी20 क्रिकेट में पोलार्ड ने छ छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया था। उनके अलावा ये कारनामा भारत के युवराज सिंह कर चुके है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
कायरन पोलार्ड ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "कि एक लंबे मंथन के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है" उन्होंने आगे लिखा "कई युवाओं जैसे मेरा सपना भी वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिकेट खेलना था, और अब मैं गर्व से कह सकता हूं की 15 साल तक वेस्टइंडीज टीम के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट खेला है।
भारत के विरूद्ध और पदार्पण
पोलार्ड ने पदार्पण के बाद से भारत के विरूद्ध 20 वनडे और 17 टी-20 मैच खेलें है। वनडे के 20 मैच में 26.35 की औसत से 448 रन और 9 विकेट लिए है। वहीं टी-20 क्रिकेट में 17 मैच में 32.40 के औसत से 324 रन बनाएं साथ ही 4 विकेट चटकाएं है।कायरन पोलार्ड ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला था।