IPL 2020 Auction: इन प्लेयर्स पर बड़ा दांव, ये खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति!

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। ये पहला मौका होगा जब कोलकाता में नीलामी होगी। आइपीएल-2020 के लिए कुल 338 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे।

Update:2019-12-19 15:27 IST

कोलकाता: आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। ये पहला मौका होगा जब कोलकाता में नीलामी होगी। आइपीएल-2020 के लिए कुल 338 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे।

आई हम आपको बता हैं कि कौन खिलाड़ी की बोली ऊंचे दामों पर बोली लग सकती है।

-ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये

आईपीएल रिकॉर्ड: मैच 69, रन 1397, स्ट्राइक रेट 161.13, हाफ सेंचुरी 6, विकेट 16

यह भी पढ़ें...बड़ी खबर! साइरस मिस्त्री फिर से होंगे टाटा संस के चेयरमैन, ये है प्लान

-शिमरॉन हेटमायर (वेस्ट इंडीज)

बेस प्राइस: 50 लाख रुपये

आईपीएल रिकॉर्ड: मैच 5, रन 90, स्ट्राइक रेट 123.28, हाफ सेंचुरी 1

-जेसन रॉय (इंग्लैंड)

बेस प्राइस: 1.50 करोड़ रुपये

आईपीएल रिकॉर्ड: मैच 8, रन 179, स्ट्राइक रेट 132.58, हाफ सेंचुरी 1

यह भी पढ़ें...राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप को लगा तगड़ा झटका, अब जानिए क्या होगा उनका भविष्य

-यशस्वी जायसवाल (उम्र 18 वर्ष)

लिस्ट ए मैचों में डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड यशस्वी के नाम ही हैं। उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है। आक्रामक बैटिंग करने में माहिर हैं।

-प्रियम गर्ग (उम्र: 19)

मौजूदा भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सेंचुरी बना चुके हैं। टी20 मैचों में 133 का स्ट्राइक रेट रखते हैं जो प्रभावी हैं।

-ईशान पोरेल (उम्र 21 वर्ष)

140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सटीक बाउंसर और यॉर्कर मारने वाले इस युवा गेंदबाज ने हाल ही में देवधर ट्रोफी के फाइनल में 5 विकेट झटके थे।

-एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया, उम्र 28 वर्ष)

विकेटकीपर हैं और स्पिन बोलिंग को बहुत अच्छे से खेलते हैं। टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 134 का है।

यह भी पढ़ें...मचेगा धमाल: वापस आ रही ये एक्ट्रेस, पहली बार निगेटिव रोल में आएंगी नजर

-मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश, उम्र: 32 वर्ष)

दमदार विकेटकीपर होने के साथ ही स्पिन बोलिंग के खिलाफ खेलने में माहिर माने जाते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ 60 रन की दमदार पारी खेल अपनी टीम को टी20 मैच जीता चुके हैं।

-हेडन वॉल्श (वेस्ट इंडीज, उम्र 27)

यह लेग स्पिनर इस साल की कैरेबियन प्रीमियर लीग में 22 विकेट ले चुका है। मौजूदा भारत दौरे पर टी20 सीरीज में भी वॉल्श का प्रदर्शन दमदार रहा है।

इस लीग के सबसे आकर्षक खिलाड़ियों में ये क्रिकेटक शामिल हैं। इनमें ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी खेले में तहलका मचाने में सक्षम है।

Tags:    

Similar News