Sunrise Hyderabad History: SRH की टीम का IPl में कैसा रहा सफर, जाने कुछ रोचक जानकारी
IPL 2022 Sunrise Hyderabad history: SRH ने 2013 में अपना पहला आईपीएल प्रदर्शन किया, जहां टीम प्लेऑफ में पहुंच, चौथे स्थान पर रही।
Sunrise Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग में तेलंगाना की फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व सन ग्रुप के कलानिधि मारन के पास है। कोरोना महामारी ने सनराइजर्स हैदराबाद के ब्रांड मूल्य को प्रभावित किया, 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई है। ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, 2020 में आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू घटकर 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई। इस टीम की स्थापना 2012 में हैदराबाद स्थित डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल द्वारा समाप्त किए जाने के बाद हुई थी।
टीम ने 2013 में अपना पहला आईपीएल प्रदर्शन किया, जहां वे प्लेऑफ में पहुंच, चौथे स्थान पर रहीं। इस टीम के कप्तान कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन व मुख्य कोच टॉम मूडी हैं। 2018 में टीम का कप्तान डेविड वॉर्नर बनाया गया था, लेकिन गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया जिस के बाद टीम को कप्तान बदलना पड़ा था। टीम का वर्तमान में घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद है, जिसकी दर्शक क्षमता 55,000 है।
SRH का IPL में अबतक प्रर्दशन
टीम ने 2013 में अपना पहला आईपीएल प्रदर्शन किया जहां टीम प्लेऑफ में पहुंच, चौथे स्थान पर रही। 2014 और 2015 में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा व टीम दोनों बार छठे स्थान पर रही।
2016 में टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीता। 2017 में ये अंक तालिका में ये टीम तीसरे स्थान पर रही। 2018 में वापसी कर रही CSK से SRH फाइनल मैच हार गई थीं। 2019 के सीजन में टीम ने एक बार फिर से खराब प्रर्दशन किया व 7वें स्थान पर रही। 2020 में SRH क्वालीफायर तक पहुंची, एलिमिनेटर में दिल्ली से हार गई। 2021 में SRH की टीम अंतिम स्थान पर रही थी।
अबतक SRH टीम के कप्तान
SRH की टीम ने अपना पहला मुकाबला 2013 में खेला था। तब टीम का नेतृत्व 9 मैच में कुमार संगकारा ने किया। 2013 में ही 8 मैच में टीम की कमान कैमरून लियोन व्हाइट के हाथ में रही थी। 2013 से 2014 के बीच 16 मैच में टीम का नेतृत्व शिखर धवन ने किया। 2014 के ही 4 मैच में टीम का नेतृत्व डैरेन सैमी ने भी किया। 2015 से लेकर 2021 तक टीम की कमान डेविड वार्नर के हाथ में रही, इस दौरान टीम ने 67 मैच खेलें। 2019 में 6 मैच में टीम का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार ने भी किया। 2021 में 1 मैच में टीम की कमान मनीष पांडे ने भी संभाली है। 2018 से लेकर 2021 तक टीम का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे है इस बीच टीम ने 33 मैच खेलें। इस सीजन भी टीम नेतृत्व केन विलियमसन ही करेंगे।
SRH के रीटेन खिलाड़ी
इस बार टीम ने 3 खिलाडियों को रीटेन किया है। केन विलियमसन (13 करोड़ रूपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रूपये), उमरान मालिक (4 करोड़ रूपये)।
SRH की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्यो यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी।