IPL 2022: SRH की जीत के बाद मालकिन काव्या मारन बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, मीम्स की आई बाढ़
IPL 2022: SRH की इस शानदार जीत के बाद एक बार फिर टीम की सीईओ और मालकिन काव्या मारन चर्चा का विषय बन गई हैं।;
IPL 2022: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मैच में SRH ने शानदार एकतरफा जीत हासिल कर अपने फैंस को जमकर खुशी मनाने का मौका दिया है। आपको बता दें कि शुरुआती दो मैच हारने के बाद SRH ने शानदार वापसी करते हुए अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।
SRH की इस शानदार जीत के बाद एक बार फिर टीम की सीईओ और मालकिन काव्या मारन चर्चा का विषय बन गई हैं। काव्य मारन को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
काव्या मारन आईपीएल में हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी की सीईओ और मालकिन है। वह आईपीएल नीलामी से लेकर टीम मीटिंग तक तथा मैच के दौरान पवेलियन से टीम का हौंसला बढ़ाते हुए हर वक़्त SRH के साथ नज़र आती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस काव्या मारन को टीम के लिए बहुत ही लकी मानते हैं, जिसके कारण ही SRH की लगातार दो जीत के बाद काव्या मारन सोशल मीडिया और मीम्स के जरिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
जाने कौन हैं काव्या मारन
Know who is Kavya Maran
काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी और केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं।
दरअसल, SRH टीम का मालिकाना हक सन ग्रुप के पास है, जिसके चलते काव्या को टीम का सीईओ बनाया है। काव्या मारन साल 2019 में अपने पिता की कंपनी सन ग्रुप के अधीन सन टीवी नेटवर्क से जुड़ी और वर्तमान में वह कंपनी के डिजिटल भाग सन एनएक्सटी की प्रमुख के साथ-साथ सन ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के तौर पर काम कर रही हैं। SRH के आईपीएल मैचों के दौरान काव्या मारन को हमेशा टीम का हौंसला बढ़ाते हुए देखा जा सकता है।