IPL 2023: Sam Billings, पैट कमिंस के अलावा ये बड़े खिलाड़ी भी नहीं होंगे आईपीएल 2023 का हिस्सा
IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी दी हैं।;
IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी दी हैं। इन लिस्ट में कई टीमों ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं कई खिलाड़ी आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे:
Alex Hales
इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाज एलेक्स हेल्स आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर दी है। एलेक्स हेल्स का आईपीएल ना खेलने की वजह फ्रेंचाइजी ने राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिबद्धताएं और निजी कारण बताए हैं। बता दें हेल्स को पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह पिछले साल भी नहीं खेल सके थे।
Mitchell Starc
आईपीएल 2023 में ऑस्टीलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क भी नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिचेल स्टार्क का आईपीएल 2023 (IPL 2023) से दूरी बनाने का कारण एशेज सीरीज है जो अगले साल खेला जाना है। मिचेल स्टार्क को लेकर खबर ऐसी आ रही थी कि मिचेल करीब 7 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। मिचेल ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2015 में खेला था। इसके बाद साल 2018 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन सीजन शुरू हो पाता, उससे पहले ही स्टार्क चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जिसके बाद स्टार्क बिजी शेड्यूल की वजह से इस लीग से दूरी बना सकते हैं।
Pat cummins
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पैट कमिंस आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बनेंगे। बता दें कि केकेआर टीम ने कमिंस को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 7.25 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन पैट कमिंस आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे।
Sam Billings
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बनेंगे। बिलिंग्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि, आने वाले सीजन में सैम बिलिंग्स आईपीएल का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अगले सीजन में सैम बिलिंग्स नजर नहीं आएंगे। बता दें आईपीएल 2022 में सैम बिलिंग्स कोलकाता की टीम के लिए खेले थे। लेकिन अगले सीजन वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।