LSG vs RR: आईपीएल में KL Rahul ने रचा इतिहास! कोहली, धवन और गेल को भी पछाड़ा

IPL 2024 LSG vs RR KL Rahul Opener Records in Indian Premier League: केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की;

Update:2024-04-27 22:23 IST

IPL 2024 LSG vs RR KL Rahul (Photo. NEWSTRACK)

IPL 2024 LSG vs RR KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार (27 अप्रैल 2024) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टूर्नामेंट के इतिहास में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने यहाँ क्रिस गेल, विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया है।

KL Rahul ने रचा इतिहास

आपको बताते चलें कि केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में ओपनर के तौर पर 4000 रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके तथा 2 छक्के भी आए। उनकी इसी पारी के कारण ही एलएसजी का स्कोर इस मैच में 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 196 रनों तक पहुँच सकी।

आईपीएल के इतिहास में बतौर सलामी बल्लेबाज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वार्नर और शिखर धवन भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में गेंदबाजों की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विराट कोहली ने तो मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप भी धारण कर रखी है। आप भी नीचे दी गई सारणी में यह सूची देख सकते हैं:-

1. शिखर धवन: 202 पारियों में 6362 रन
2. डेविड वार्नर: 162 पारियों में 5909 रन
3. क्रिस गेल: 122 पारियों में 4480 रन
4. विराट कोहली: 107 पारियों में 4041 रन
5. केएल राहुल: 94 पारियों में 4041 रन
Tags:    

Similar News