IPL 2024: हार्दिक के गुजरात टाइटंस से बाहर होने पर, अर्जुन पुरस्कार विजेता शमी ने दिया बड़ा बयान

IPL 2024: भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में जाने के कदम पर पहली बार प्रतिक्रिया दी;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-16 22:28 IST

Gujarat Titans (Pic Credit-Social Media)

IPL 2024: भारत के अर्जुन पुरस्कार विजेता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटन्स टीम के बड़े फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। शमी ने अपने पूर्व टीम मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या के जाने से चौंकाने वाले कदम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दो सीज़न तक हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने वाले शमी ने स्पोर्ट्स24 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बात की जिसमे उन्होंने हार्दिक के इस फैसले को वाजिब बताया है। उनका कहना है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बदलना कोई बड़ी बात नहीं हैं।इससे टीम के संतुलन पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।

टीम बैलेंस जरूरी, आना जाना लगा रहता है

शमी ने स्पोर्ट्स 24 से बात करते हुए कहा कि, "देखिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जा रहा है। आपको टीम का संतुलन देखना होगा। हार्दिक वहां थे, उन्होंने हमारी अच्छी कप्तानी की। वह हमें दोनों संस्करणों में फाइनल में ले गए और 2022 में हमें खिताब जिताया। लेकिन गुजरात ने ऐसा नहीं किया हार्दिक ने जीवन भर के लिए मुंबई साइन नहीं किया। यह उनका फैसला है।''

कप्तान बनने से शुभमन की जिम्मेदारी बढ़ी

गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या की सफलता को स्वीकार करते हुए। शमी ने नव-चयनित कप्तान शुभमन गिल पर आने वाली जिम्मेदारियों के बारे में बात की। बताया कि कैसे युवा खिलाड़ी के पास उनके प्रदर्शन की प्रतिभा है। मोहम्मद शमी ने कहा, "शुभमन को अब कप्तान बनाया गया है, उन्हें अनुभव भी मिलेगा। किसी दिन वह भी जा सकते हैं। और यह खेल का हिस्सा है। खिलाड़ी आते हैं और जाते हैं।"

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में छोड़ा GT का साथ

पूरे क्रिकेट जगत के साथ-साथ आईपीएल फैंस तब हैरान रह गए, जब नवंबर में आईपीएल 2024 प्लेयर ट्रेडिंग विंडो के दौरान मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ी रकम के साथ साइन करने की घोषणा की। अपनी पूर्व टीम में जाने के बाद, मुंबई इंडियंस के फैंस को एक और झटका लगा। जब उन्होंने कप्तानी में बदलाव की घोषणा की, जिसमें पंड्या ने फ्रेंचाइजी के लंबे समय से सफल कप्तान, रोहित शर्मा की जगह ली। गुजरात टाइटन्स (2022-2023) में हार्दिक पंड्या के दो साल के कार्यकाल ने खिलाड़ी को अपार सफलता दिलाई। जिससे टीम को पहले आईपीएल खिताब में जीत मिली। अगले सीज़न में गुजरात फ्रेंचाइजी उपविजेता रही। लंबी चोट के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी के साथ गुजरात टाइटंस में भी हार्दिक पंड्या का समय जटिल साबित हुआ।

Tags:    

Similar News