IPL 2024: सुरेश रैना लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर! आईपीएल के आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी कर सकती है बड़ा फेर बदल?

IPL 2024: LSG का 2023 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था क्योंकि दूसरे वर्ष में फ्रैंचाइज़ी लगातार दूसरी बार प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बाद चौथे स्थान पर रही है।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2023-12-31 16:04 IST

Suresh Raina (Pic Credit - Social Media)

IPL 2024: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर प्लेयर सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 2024 सीज़न के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर के रूप में शामिल होने की चर्चा तेज हैं। LSG का 2023 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था क्योंकि दूसरे वर्ष में फ्रैंचाइज़ी लगातार दूसरी बार प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बाद चौथे स्थान पर रही। सीज़न के अंत के बाद से, एलएसजी(LSG) ने अपने कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए हैं।

हेड कोच और मेंटर सब बदल गए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य कोच, जस्टिन लैंगर ने अनुभवी कोच एंडी फ्लावर की जगह ली। जबकि फ्रेंचाइजी टीम के मेंटर और पूर्व भारत के सलामी बल्लेबाज, गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने अपने पूर्व साथी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में शामिल होने के लिए LSG को फ्रेंचाइजी छोड़ दिया। अब ऐसी खबर है कि गंभीर के रिप्लेसमेंट के के तौर पर सुरेश रैना लखनऊ फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाले हैं।

सुरेश रैना में खुद दिया संकेत!

यह घटनाक्रम तब सामने आया जब एक फैन ने सुरेश रैना के लखनऊ फ्रेंचाइजी में मेंटर के रूप में शामिल होने की अफवाह साझा की। लेकिन एक वरिष्ठ पत्रकार ने पोस्ट को रीट्वीट किया और उनके दावों को खारिज कर दिया। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खुद पोस्ट का जवाब दिया और पत्रकार पर व्यंग्यात्मक ढंग से पलटवार करते हुए कहा कि पोस्ट की गई हर खबर फर्जी है। "क्यों? आपकी ख़बरें हर समय संस्कारपूर्ण नहीं हो सकतीं?” रैना ने एक्स टिप्पणी कर लिखा।



Mr. IPL के खिताब से जाने जाते है रैना

सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.76 स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाकर एक आईपीएल लीजेंड का खिताब हासिल कर लिया हैं। मिस्टर आईपीएल के उपनाम से मशहूर रैना को चेन्नई सुपर किंग्स(CSK ) के साथ खेले गए मैच के लिए जाना जाता है। जहां उन्होंने चार खिताब जीतने के दौरान सीज़न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

IPL 2024 के लिए Lucknow Super Giants की पूरी टीम:

केएल राहुल (Captain), क्विंटन डी कॉक (wicket keeper), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह , प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।

Tags:    

Similar News