IPL 2025:आखिर Rishabh Pant की क्यों नहीं होगी Delhi Capitals में वापसी

IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार टीमें कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी। खिलाड़ी भी बड़े खरीददार की तलाश में होंगे। इनमें ऋषभ पंत है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-21 08:16 IST

Rishabh Pant, IPL, IPL 2025, Cricket, Sports, Delhi Capitals 

IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार टीमें कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी। खिलाड़ी भी बड़े खरीददार की तलाश में होंगे। इनमें टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है। पंत आईपीएल 2016 से ही डीसी का हिस्सा रहे थे। अब ऐसे में ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से रिश्ता तोड़ने का कारण सामने आता है।

Rishabh Pant की नहीं होगी Delhi Capitals में वापसी 

दिल्ली फ्रेंचाइजी का ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला फैंस की समझ से परे थे। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में भी खरीदने के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है रिटेन। जिनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी दिल्ली के पास दो RTM कार्ड उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में अपने किसी पुराने खिलाड़ियों को फिर से स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए करने वाली है। लेकिन वे पंत नहीं होंगे। 


दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने वाली है। सूत्र का कहना था कि, 'दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने वाली है, क्योंकि सह-मालिकों में से एक के साथ उनके रिश्ते उतने अच्छे नहीं हैं। ऐसे में दोनों मालिक के बीच पंत के लिए RTM कार्ड को इस्तेमाल करने की सहमति नहीं बन पाई है। इस तरह पंत अब डीसी में फिर से शामिल नहीं होने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऋषभ पंत इस बार किस टीम का हिस्सा होंगे।   

Tags:    

Similar News