IPL 2025 PBKS vs CSK: फिर हारा चेन्नई, पंजाब की धमाकेदार जीत

IPL 2025 PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-08 23:12 IST
IPL 2025 PBKS vs CSK: फिर हारा चेन्नई, पंजाब की धमाकेदार जीत

PBKS vs CSK (Credit: Social Media)

  • whatsapp icon

IPL 2025 PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक था। जहां दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थी। लेकिन अंत में जीत पंजाब किंग्स की हुई। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई है। PBKS ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। 

Punjab Kings की धमाकेदार जीत

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक और दिलचस्प था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के लिए ये फैसला काफी सही साबित हुआ। 


पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। पंजाब की टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी की। पंजाब की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी प्रियांश आर्या ने की। प्रियांश ने 103 रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने भी पंजाब लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। जो कहीं ना कहीं पंजाब के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। 

वहीं चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और खलील अहमद ने की। खलील अहमद ने 3 विकेट लिए, रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए और नूर अहमद ने 1 विकेट झटके।

वहीं 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। बता दें कि ये चेन्नई का चौथा हार है। इसके पहले चेन्नई अपने घर में यानी चेपॉक स्टेडियम में लगातार दो मैच हार चुकी थी। 

चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने की। दोनों ने काफी हद तक चेन्नई की पारी को संभालने रखा था। वहीं पंजाब की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी यूजवेंद्र चहल और लौकी फ़ॉर्गशन ने की। लौकी फ़ॉर्गशन ने दो विकेट झटके। इस हार से चेन्नई की मुश्किलें अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।   

Tags:    

Similar News