IPL 2025 Rishabh Pant Captaincy: ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल, कहां कहां हुआ कैप्टेंसी में गलती

IPL 2025 Rishabh Pant Captaincy: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-15 20:17 IST

Rishabh Pant (Credit: Social Media)

IPL 2025 Rishabh Pant Captaincy Controversy: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने फैंस को निराश किया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में ऋषभ पंत जरूर फॉर्म में आएं लेकिन उनकी टीम लखनऊ हार गई। 

लखनऊ के हार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर ऋषभ पंत की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत ने CSK के खिलाफ बेहतरीन पारी तो खेली उनकी टीम हार गई। ऐसे में फैंस का कहना है कि ऋषभ पंत से कई गलतियां इस मैच में हुई थी। 


Rishabh Pant से हुई CSK के खिलाफ मैच में कहां कहां गलती

ऋषभ पंत जब अर्धशतक पर थे तब उन्होंने CSK के गेंदबाजों की परेशानी बढ़ा दी थी। लेकिन पंत के आउट होते ही मैच का रुख पलट गया। हालांकि लखनऊ मैच वहीं नहीं हारी बल्कि CSK की पारी में भी पंत से कुछ गलतियां हुई।

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि, हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम उन्हें (बिश्नोई) ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। आज रवि का आखिरी ओवर फेंकना नहीं हुआ। पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए वाकई चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मक चीजें लेना भी चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश भी कर रहे हैं।” 

बता दें कि चेन्नई के खिलाफ मैच में लखनऊ के खिलाड़ी रवि बिश्नोई का प्रदर्शन जबरदस्त था। लेकिन ऋषभ पंत ने उनसे पूरा ओवर नहीं डलवाया था। LSG के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस मैच में 18 रन दिए थे। सभी को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत लास्ट के ओवरों में रवि बिश्नोई से गेंदबाजी करवाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत ने शार्दुल ठाकुर और आवेश खान से गेंदबाजी करवाई जो महंगा साबित हुए और लखनऊ ये मैच हार गई।  


Tags: