IPL 2025 Rishabh Pant: किस नंबर पर LSG के लिए बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत
IPL 2025 Rishabh Pant: पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में LSG ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव लगाते हुए 27 करोड़ रुपए खर्च किए। LSG के लिए किस नंबर पर खेलेंगे Rishabh Pant;
IPL 2025 Rishabh Pant (Credit: Social Media)
IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। खासकर IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर। बता दें कि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव लगाते हुए 27 करोड़ रुपए खर्च किए। लखनऊ ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान भी बनाया है। अब ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे?
Lucknow Super Giants के लिए किस नंबर पर खेलेंगे Rishabh Pant
ऋषभ पंत IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा भी हैं और कप्तान भी हैं। ऋषभ पंत इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। जिसके बाद अब पंत जो हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। लेकिन पंत के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पंत किस नंबर पर खेलेंगे। पंत की बैटिंग पोजीशन क्या होगी? दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने तो कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।
हालांकि ज्यादातर उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर 2 या नंबर 3 पोजीशन पर बैटिंग करेंगे। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ये संकेत दिया है। संजय गोयनका ने कहा कि, पंत में ओपनिंग करने की बेहतरीन क्षमता है। ऋषभ पंत हालांकि किस नंबर पर बैटिंग करेंगे इसके बारे में फैसला भी जहीर खान और जस्टिन लैंगर ही मिलकर लेंगे।
उन्हें ये फैसला करना है कि पंत दूसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आएंगे या फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। हालांकि फैंस ऋषभ पंत को जल्द IPL खेलते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि काफी समय से पंत क्रिकेट के मैदान पर कम ही नजर आएं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे?