IPL 2025 SRH टीम को मिल रही धमकी, फ्रेंचाइजी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

IPL 2025 दरअसल SRH टीम को धमकी मिल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैदान को बदलने की जानकारी दी है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-01 15:59 IST

Sunrisers Hyderabad (Credit: Social Media)

IPL 2025 SRH Blackmail: IPL 2025 शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन कई विवाद सामने आ चुके हैं। जिसमें पहले धोनी के बैटिंग पोजीशन को लेकर विवाद चर्चा में रहा तो साई सुदर्शन और हार्दिक पांड्या के बीच मैच में टशन देखने को मिला। वहीं इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को लेकर चर्चा काफी तेज है। वजह SRH का परफॉर्मेंस नहीं कुछ और है।

SRH टीम को मिल रही धमकी

दरअसल SRH टीम को धमकी मिल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैदान को बदलने की जानकारी दी है। सनराइजर्स हैदराबाद का कहना है कि, एचसीए उन्हें फ्री की टिकट के लिए ब्लैकमेल करता रहता है।

फ्रेंचाईजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल लिखकर इसकी जानकारी दी है और अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार करने को भी कहा है।

बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के बीच जमकर विवाद हो गया है। आईपीएल फ्रेंचाईजी ने हैदराबाद बोर्ड पर ब्लैकमेल करने का आरोप तक लगाया है। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैदान को बदलने की भी मांग की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि, एचसीए अधिकारियों का ये व्यवहार पिछले सीजन से ही जारी है।

27 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के दौरान एचसीए द्वारा वीआईपी बॉक्स को ब्लॉक कर दिया गया था।


सनराइजर्स के एक टॉप अधिकारी ने पत्र में लिखा कि, “मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रति एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ये पत्र लिख रहा हूं। ये सिलसिला अब लगातार बार-बार दोहराया जा रहा है। मुझे लगता है कि, अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को तत्काल इसपर कार्रवाई करनी चाहिए। हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिए जाने वाले फ्री टिकटों को लेकर पूरी स्पष्टता चाहते हैं।”

सनराइजर्स के एक टॉप अधिकारी ने पत्र में लिखा कि, एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव लगातार सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को काफी धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच होने नहीं देंगे। 

वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम अधिकारी ने चेतावनी दी है कि, अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स हैदराबाद के मैच किसी अन्य प्रदेश में आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के एक टॉप अधिकारी ने पत्र में आगे लिखा कि, “पिछले साल भी ये मुद्दा उठा था और इस बार भी हालात वही हैं। अगर ये स्थिति नहीं सुधरी, तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराए जा सकते हैं। मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि, वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत एक ओपन लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी और इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाए, क्योंकि इससे फ्रेंचाइजी, फैंस और आईपीएल की अखंडता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।”

Tags:    

Similar News