IPL Media Rights: कमाई के मामले में IPL ने EPL को पछाड़ बनी दुनिया की दूसरी बड़ी लीग, अब सिर्फ़ NBL से पीछे
IPL Media Rights: इस हिसाब से एक आईपीएल मैच की प्रसारण कीमत 105.5 करोड़ रूपये पहुंच गई है। जो दुनिया की सभी लीग में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स की नीलामी मुंबई में हो रही है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईपीएल के सीजन 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स सोनी ने और डिजिटल राइट्स रिलायंस वायकॉम ने जीत लिए है। मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी हर मैच के बीसीसीआई को टीवी पर प्रसारण के 57.5 करोड़ रुपये देगा वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी मुकाबले के लिए 48 करोड़ रुपये चुकाएगी है। इस हिसाब से एक आईपीएल मैच की प्रसारण कीमत 105.5 करोड़ रूपये पहुंच गई है। जो दुनिया की सभी लीग में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
अब सिर्फ एनएफएल से पीछे आईपीएल
आईपीएल अब इंग्लिश प्रीमियर लीग EPL को पीछा छोड़ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गई है। ईपीएल के एक मैच की कमाई 11 मिलियन डॉलर यानी 85.83 करोड़ रूपये है, केवल अमेरिकी फुटबॉल लीग NFL ही कमाई के मामले में आईपीएल से अब आगे है, एनएफएल के एक मैच की कमाई 17 मिलियन डॉलर यानी लगभग 132.70 करोड़ रूपये है। आज ही होने वाली ही कैटेगरी सी व कैटेगरी डी के नीलामी होनी है, जिससे लीग की कमाई में इजाफा होना निश्चित है। पर पीछे छोड़ना काफी मुश्किल है, पर आने वाले सालों में आइपीएल पीछे छोड़ दिया है।
बीसीसीआई की कमाई में भारी इजाफा
बीसीसीआई को टीवी राइट्स की नीलामी से 2023 से 2027 तक 23,370 करोड़ रुपये की कमाई, तो वहीं डिजिटल राइट्स की नीलामी से 19,680 करोड़ रुपये की कमाई होगी। 2017 से 2022 के आइपीएल सीजन से बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपये में सेल किए थे। और अगर टीवी राइट्स खरीदने वाली कंपनी डिजिटल राइट्स पर भी दांव लगाती है, तो बीसीसीआई की कमाई बढ़ सकती है। अभी 2023 से 2027 तक टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी से 43,050 करोड़ रुपये की कमाई होगी, साथ ही कैटेगरी सी व डी की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आईपीएल मीडिया राइट्स की कमाई का आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये के पार जा सकता है।
इन कंपनियों ने जीती राइट्स नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी पूरी हो गई है। टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी 2023 से 2027 तक के लिए 44,075 करोड़ रुपये की भारी रकम में नीलाम हुए है। अब टीवी पर आईपीएल अलग चैनल और डिजिटल पर अलग ऐप और वेबसाइट पर नज़र आएगा। मीडिया राइट्स 410 मैचों के लिए नीलाम हुए हैं। टीवी राइट्स सोनी ने तो डिजिटल राइट्स वायकॉम रिलायंस ने जीते है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान बाकी है, कैटेगरी ए और कैटेगरी बी के लिए नीलामी खत्म हो गई है। तो अब कैटेगरी सी और कैटेगरी डी की नीलामी शेष है।
कैटेगरी के हिसाब से राइट्स के प्राइस
आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स बिकने हैं। इसको चार कैटेगरी में बांटा गया है, वैसे मीडिया राइट्स का कुल बेस प्राइस 32 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक था, पर इनकी दो कैटेगरी (टीवी और डिजिटल राइट्स) की बिक्री 44 हजार करोड़ रूपये में हुई है।
- टीवी राइट्स भारत में नीलाम - 57.5 करोड़ रूपये प्रति मैच
- डिजिटल राइट्स भारत में नीलाम - 48 करोड़ रूपये प्रति मैच
- प्लेऑफ मैच के राइट्स, बेस प्राइस- 11 करोड़ रूपये प्रति मैच
- दुनिया में प्रसारण राइट्स, बेस प्राइस- 3 करोड़ रुपये प्रति मैच।