बहुते कांतिकारी नियम! IPL-2020 में हो गया लागू तो मजा आ जायेगा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस नए नियम को अनुमति भी मिल चुकी है। इंतजार है तो बस मंगलवार का, जब मुंबई में बोर्ड के हेडक्वार्टर में इसे आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सामने अंतिम रूप दिया जाएगा।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग IPL में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है। IPL 2020 में 'पावर प्लेयर' का नियम लाया जा सकता है। तो आइये हम आपको बताते हैं इसके बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस नए नियम को अनुमति भी मिल चुकी है। इंतजार है तो बस मंगलवार का, जब मुंबई में बोर्ड के हेडक्वार्टर में इसे आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सामने अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें—अरे वाह क्या बात है! रिचार्ज कराने पर Airtel देगा 4 लाख का इंश्योरेंस, जानें डिटेल
जानें क्या है पावर प्लेयर नियम?
इस नियम के तहत कोई टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस नियम में मैच को बदलने का दम है। टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना हो और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद बदला जा सकेगा।
ये भी पढ़ें— इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का प्रैक्टिस मैच
नियम से किस तरह का असर होगा
यह नियम मैच का परिणाम बदल सकता है और दोनों टीमों के लिए हटकर सोचने तथा रणनीति बनाने को बढ़ावा देगा। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस नियम के अलावा सदस्य 2019 आईपीएल की समीक्षा करेंगे, साथ ही इस बात पर भी चर्चा होगी कि आगामी सीजन को और पॉपुलर कैसे बनाया जाए।