#SRHvsRCB : सनराइजर्स देंगे राजस्थान रॉयल्स को कड़ी टक्कर

सनराइजर्स हैदराबाद आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने उतरेगी। बेंगलोर को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से जोश में हैं।

Update: 2019-03-31 10:13 GMT

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने उतरेगी। बेंगलोर को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से जोश में हैं।

ये भी देखें : #superkingsvsroyals : घर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे सुपर किंग्स

हैदराबाद को वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। बेंगलोर की बात करें तो उसे बल्लेबजी में काफी मेहनत करने की जरूरत है। अपने पहले मैच में सिर्फ 70 रनों पर ढेर हो गई थी, वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में 187 रनों का लक्ष्य उसके लिए हिमालय बन गया। सिर्फ कोहली और डिविलियर्स के भरोसे कुछ मैच तो जीते जा सकते हैं लेकिन टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को एकजुट होना होगा। गेंदबाजी में भी सिर्फ युजवेंद्र चहल ने प्रभावित किया है यहां भी शून्य ही नजर आता है।

ये भी देखें : कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने के लिए ये दिग्गज नेता करेंगे वेस्ट यूपी का दौरा

टीमें (संभावित) :

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Tags:    

Similar News