IPL-10: ब्रावो की जगह गुजरात लायंस को मिला टीम इंडिया के इस अनसोल्ड पठान का साथ
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में गुजरात लायंस की टीम को इंडियन क्रिकेट टीम का पठान मिल गया है। ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इरफ़ान पठान ने ली है।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में गुजरात लायंस की टीम को इंडियन क्रिकेट टीम का पठान मिल गया है। ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इरफ़ान पठान ने ली है।
बता दें, कि इरफान पठान इस सीजन फरवरी में आईपीएल नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड रहे थे। इरफान के अलावा आईपीएल के इस सीजन में ईशांत शर्मा और इमरान ताहिर को भी कोई खरीददार नहीं मिला था।
अगली स्लाइड में जानिए इरफ़ान का आईपीएल एक्सपीरियंस
इरफ़ान का आईपीएल एक्सपीरियंस
आईपीएल के अब तक के सीजन में इरफान चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले गए 102 मैचों में कुल 80 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 120.57 की स्ट्राइक रेट से 1,137 रन भी बनाए हैं।