Ishan–Shubman Gill Bond: ईशान किशन ने शेयर की अपनी और शुभमन गिल की दोस्ती की कहानी, बताया ऑन फील्ड के साथ बाहर भी खूब चलता है "ब्रोमांस"

Ishan–Shubman Gill Bond: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेट कीपर ईशान किशन ने बताया कि टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ उनकी दोस्ती कैसे पनपने लगी।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2023-12-26 14:07 IST

Ishan Kishan and Shubham Gill Bond(Pic Credit-Social Media)

Ishan–Shubman Gill Bond: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन अभी हाल फिलहाल में सोनी टीवी चैनल के जाने माने शो कौन बनेगा करोड़पति शो पर आए थे। इस शो पर क्रिकेटर ने बहत सारी बातें भी शेयर की। जहां भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी मौजूद थीं। ईशान किशन ने अपने बारे में बात की, उन्होंने अपने और शुभमन गिल के रिश्ते पर भी बात की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच उनका 'ब्रोमांस' कैसे पनपने लगा। इस मुद्दे पर भी बात की। दोनों क्रिकेटर एक खास बॉन्ड साझा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सभी फार्मेट में ये जोड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते देखी गई हैं।

साथ में काम करने से ऑनफील्ड गहरा हुआ रिश्ता

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले ईशान किशन ने कहा कि जब उन्होंने एक साथ काम करना शुरू किया तो गिल से उनकी दोस्ती हो गई। किशन ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर उनके साझेदारी और देखभाल के अलावा वे मैदान के बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

मैं और गिल बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम एक-दूसरे की परवाह भी करते हैं। हम तब दोस्त बने जब भारत ए, भारत बी और भारत सी जैसी टीमों में विभिन्न राज्यों के अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद थे। वह मेरी टीम में था, लेकिन मुझे पता ही नहीं चला कि वह मेरे कमरे में कब सोने आने लगे।'' तो, हुआ यह कि जब भी हम भारत से बाहर दौरे पर जाते थे, तो एक साथ खाना खाते थे और हर जगह एक साथ जाते थे। यहीं से हमारी दोस्ती गहरी हो गई। हमारा रिश्ता केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैदान के बाहर भी है।”

दोनों आईपीएल में अलग – अलग टीम से करते है सामना

2016 में U19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नाम कमाने के बाद, ईशान किशन को 2017 में गुजरात के साथ अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। इसके बाद, वह मुंबई इंडियंस (MI) में चले गए, जहां उन्होंने रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में खेला। 

वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल जब साल 2018 में न्यूजीलैंड में U19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। इसके बाद, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला, जिसके बाद वह गुजरात टाइटन्स में खेलने चले गए। मौजूदा समय में वह गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के नव युवा कप्तान बने है।

Tags:    

Similar News