जैसन होल्डर बोले-'स्टीव स्मिथ से मैच खेलने की सीख लेंनी चाहिए

होल्डर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने इस मैच में निश्चित तौर पर मौका गंवाया। हम इससे सीख सकते हैं लेकिन हम उस स्थिति में होने के बावजूद हारने से हम निराश हैं।’’;

Update:2019-06-07 14:43 IST

नाटिघम: वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ से सीख ले सकती है जिन्होंने विश्व कप मैच में आस्ट्रेलिया को शानदार वापसी दिलायी।

ये भी देंखे:जानिए धोनी के ग्लव्स पर बने चिन्ह को लेकर क्यों मचा है बवाल

होल्डर की टीम ट्रेंटब्रिज में आस्ट्रेलिया से 15 रन से हार गयी थी। आस्ट्रेलिया का स्कोर 17वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन आखिर में वह 288 रन बनाने में सफल रहा।

होल्डर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने इस मैच में निश्चित तौर पर मौका गंवाया। हम इससे सीख सकते हैं लेकिन हम उस स्थिति में होने के बावजूद हारने से हम निराश हैं।’’

ये भी देंखे:वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट ने अंपायरिंग पर उठाये सवाल, होल्डिंग ने भी आलोचना की

उन्होंने कहा, ‘‘साझेदारियां क्रिकेट का अहम हिस्सा है और हमने देखा कि स्टीव ने अलेक्स कैरी और नाथन कूल्टर नाइल के साथ मिलकर ऐसा किया। उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेली। हमने कूल्टर को 60 रन के आसपास जीवनदान दिया जो हमें महंगा पड़ा।’’

Tags:    

Similar News