Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर बदल दिए इतिहास के पन्ने, शेन वार्न और जहीर खान को भी पछाड़ा!
IND vs SA Jasprit Bumrah: केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 06 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट इतिहास के कुछ दस्तावेजों को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया
IND vs SA Jasprit Bumrah: भारत और दक्षिJasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर बदल दिए इतिहास के पन्ने, शेन वार्न और जहीर खान को भी पछाड़ा!ण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रहे केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 06 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व क्रिकेट इतिहास के कुछ दस्तावेजों को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया है। उन्होंने अपने स्पैल में घातक गेंदबाजी कर तमाम अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया। जसप्रीत बुमराह की गेंद मानो किसी के समझ में ही नहीं आ रही हो, इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने 14 ओवर के स्पेल में मात्र 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट भी 4.40 की रही। उन्होंने इस करना में के साथ ही केप टाउन में बतौर मेहमान गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न को भी पछाड़ते हुए 18 विकेट लेकर अपना नाम उनसे ऊपर दर्ज कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 38 विकेट लेकर जहीर खान और मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ दिया है। नीचे निम्नलिखित रूप से इन 6 विकेट के बाद जसप्रीत बुमराह के तमाम ने कीर्तिमान का विश्लेषण दिया गया है:-
केप टाउन न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज
• 25 विकेट, कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
• 18 विकेट, जसप्रीत बुमराह (भारत)
• 17 विकेट, शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
• 16 विकेट, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
• 15 विकेट, जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
• 3 बार, जवागल श्रीनाथ
• 3 बार, जसप्रीत बुमराह
• 2 बार, वेंकटेश प्रसाद
• 2 बार, एस श्रीसंत
• 2 बार, मोहम्मद शमी
SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
• 7 बार, कपिल देव
• 6 बार, भागवत चन्द्रशेखर
• 6 बार, जहीर खान
• 6 बार, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
• 45 विकेट, अनिल कुंबले
• 43 विकेट, जवागल श्रीनाथ
• 38 विकेट, जसप्रीत बुमराह
• 35 विकेट, मोहम्मद शमी
• 30 विकेट, जहीर खान