Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, विकेटों की ‘डबल सेंचुरी’ के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-29 12:50 IST

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों की डबल सेंचुरी पूरी कर ली है।

बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही बुमराह ने 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई नहीं कर सका। बुमराह टेस्ट मैच में 20 से कम की औसत से 200 या इससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं और उनकी इस उपलब्धि को काफी खास माना जा रहा है।

भारतीय आक्रमण के मुख्य आधार हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से भारत की तेज गेंदबाजी के मुख्य आधार बने हुए हैं। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी उनकी तेज गेंदबाजी का लोहा मानते रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अभी तक जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। हालांकि उन्हें दूसरे छोर पर अच्छी मदद नहीं मिल सकी जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम कई बार बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही है।

चौथे टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 369 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में नीतीश कुमार रेड्डी के शतक और यशस्वी जायसवाल के शानदार 82 रनों की बड़ी भूमिका रही। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने में जसप्रीत बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई। अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया।


हेड को आउट करने के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

हर टेस्ट मैच के दौरान भारतीय फैंस को जसप्रीत बुमराह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन बुमराह ने सैम कोस्टांस के रूप में भारत को पहला विकेट दिलाया। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाला 19 वर्षीय यह बल्लेबाज दूसरी पारी के दौरान बुमराह के सामने बेबस देखा। इसके बाद बुमराह ने टॉप फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

इसी के साथ बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाबी हासिल की। ट्रेविस हेड दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बना सके जबकि पहली पारी में वे बुमराह के सामने खाता भी नहीं खोल सके थे।

दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं दिखा सका यह कमाल

हेड का विकेट हासिल करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। विकेटों की डबल सेंचुरी पूरी करने के साथ ही बुमराह ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूरी दुनिया में 200 या इससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले किसी भी गेंदबाज ने 20 से कम की औसत से दो सौ विकेट नहीं हासिल किए हैं

यह शानदार कमाल दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के पहले ऐसा गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में 376 विकेट हासिल किए हैं मगर उनका औसत 20.94 का रहा है।


बुमराह ने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जो शुरुआती 6 विकेट गिरे, उनमें बुमराह ने चार विकेट हासिल किए। बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दो सौ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 9896 गंदे फेंकने के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि बुमराह ने 8484 गंदे फेंकने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। वैसे पाकिस्तान के वकार यूनुस,ऑस्ट्रेलिया के डेल स्टेन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा इस मामले में बुमराह से आगे हैं।

वैसे टेस्ट मैचों के लिहाज से जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने की लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 44वें टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 38 में टेस्ट मैचों के दौरान 200 विकेट की उपलब्धि हासिल की थी।

Tags:    

Similar News