झूलन गोस्वामी आज आखिरी बार आएगी मैदान पर नज़र, उनके ये बड़े रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए
Jhulan Goswami Retires: टीम इंडिया की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शुक्रवार को लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाली हैं। झूलन ने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था।;
Jhulan Goswami Retires: टीम इंडिया की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शुक्रवार को लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाली हैं। झूलन ने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था। अपनी लंबाई को का फायदा उन्हें गेंदबाज़ी में खूब मिला। कई वर्षों तक टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी का जिम्मा उन्होंने अपने कन्धों पर संभाले रखा। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। चलिए जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए कुछ बड़े रिकार्ड्स के बारे में जिनके कारण उनको एक अलग पहचान मिली...
1. झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए दो दशक तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान वो 2005 और 2017 वनडे विश्वकप फाइनल खेलने वाली टीम का हिस्सा रही। लेकिन दोनों ही टीम इंडिया फाइनल में हार गई।
2. झूलन गोस्वामी ने कुल 353 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने वनडे मैचों 253, टेस्ट मैचों 44 और टी-20 में 56 विकेट चटकाए हैं।
3. 2007 का साल उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम समय माना जाता है। उन्हें 2007 में आईसीसी वूमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था।
4. उनके करियर की यादगार गेंद उन्होंने 2017 के वनडे विश्वकप सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाली थी, उस गेंद पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को शून्य पर आउट किया था।
5. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है, जो आज तक दूसरी कोई महिला गेंदबाज़ नहीं कर पाई। उन्होंने वनडे में 253 विकेट चटकाए, वो वनडे में 200 से अधिक वनडे विकेट लेने वालीं दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज़ हैं।
6. मिताली राज के साथ उन्होंने खेलने का एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने करियर के 201 मैच में मिताली राज के साथ टीम का हिस्सा रही। अब जो दो वनडे इस सीरीज में खेले हैं, उसमें मिताली संन्यास के कारण नहीं खेल पाई। मिताली के साथ उनकी काफी गहरी दोस्ती है।
7. झूलन गोस्वामी, एक हजार रन, 100 विकेट और 50 कैच लेने वाली वनडे क्रिकेट के इतिहास की तीसरी महिला खिलाड़ी है। इसके उनका क्रिकेट करियर क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा करियर रहा है।
8. वनडे में उन्होंने कई मौकों पर टीम को अपने दम पर जीत दिलाई। जुलाई 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सबसे शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 32 रन देकर छह विकेट लेकर इतिहास रच था।
9. झूलन गोस्वामी 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर है, हाल ही में उनके जीवन पर बॉलीवुड की मूवी बनने जा रही है। उनके ऊपर बन रही इस बायोपिक झूलन का किरदार अनुष्का शर्मा प्ले कर रही है।
10. उनके नाम महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 34 मैचों में झूलन ने 21.74 की शानदार औसत से कुल 43 विकेट अपने नाम किए।