रियो डी जेनेरोः रियो ओलंपिक की कवरेज कर रहे पत्रकारों की बस पर मंगलवार को किसी अज्ञात शख्स ने दो राउंड गोली चलाई। बस पर गोली लगने से शीशे के टुकड़े हुए, जिससे एक मीडियाकर्मी घायल हुआ।
बस पर सवार एक पत्रकार के मुताबिक बस हाइवे से ओलंपिक पार्क तक ही पहुंची थी कि उस पर दो राउंड गोलियां चलीं। इससे तुर्की के पत्रकार टूटे शीशे से घायल हुए। घायल पत्रकार को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें होटल भेज दिया गया। माना जा रहा है कि किसी बदमाश ने ये हरकत की है। पुलिस के मुताबिक घटना का आतंकी रिश्ता नहीं है।
बता दें कि रियो डी जेनेरो को जुर्म की बढ़ोतरी की वजह से कुख्याति हासिल है। गोली चलने की घटना के बाद पत्रकार काफी डरे हुए हैं। एक भारतीय टीवी चैनल के पत्रकार ने बताया कि वह ईवेंट कवर करने के लिए जाने के बारे में सोचने भी लगे हैं। बता दें कि बीते दिनों साइक्लिंग स्पर्धा के दौरान भी फिनिशिंग लाइन के पास बैग में विस्फोटक मिला था, जिसे कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर नष्ट किया गया था।